Akshay Kumar Flop Box Office Collection: खिलाड़ी कुमार के नाम से मशहूर अक्षय कुमार इन दिनों काफी स्ट्रगल कर रहे हैं क्योंकि उनकी बहुत सारी फिल्में कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही है अब देखना यह है कि आने वाली बाकी फिल्में क्या उनके कमबैक की कहानी बनेगी. क्योंकि अक्षय कुमार बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों में से एक है उनके बहुत सारी फिल्में जो लोगों को काफी पसंद आई और पैसे के मामले में बॉक्स ऑफिस का अच्छा कमाल भी किया लेकिन फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार का बुरा हाल चल रहा है.
Box office Collection: खिलाड़ी कुमार इस समय बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखाने में बहुत बुरी तरह नाकाम हुए हैं लगातार उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पिट जा रही है और उनके वापसी ( Comeback ) की फिल्म यह बताना मुश्किल होगा कि अगली आने वाली फिल्म उनकी बॉक्स ऑफिस पर चलेगी या वह भी पिट जाएगी खिलाड़ी कुमार की कई ऐसे ही फिल्में बीते वर्ष में आई है जो की बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह फ्लॉप रही.
Movies Budget: अक्षय कुमार की फिल्मों की लागत ( Budget ) की बात करें तो उनकी फिल्म की लागत 40 से 50 करोड़ के बीच में होती है और यह सब फिल्में अक्षय कुमार एक या दो महीने के अंदर कर लेते हैं.
Why Fail Khiladi Kumar: आखिर अक्षय कुमार इतनी सारी फिल्में फ्लॉप क्यों दे रहे हैं!
खिलाडी कुमार बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों में से एक है उन्होंने कई सारी फिल्में बनाई है जो की काफी सुपरहिट हुई और लोगों को काफी पसंद आई लेकिन बीते कुछ वर्ष से उनकी फिल्में ना तो लोगों को पसंद आ रही है ना ही कुछ कमाई के मामले में. फिलहाल उनकी जो नई फिल्म थी सरफिरा वह भी बॉक्स ऑफिस पर पिट गई.
Sarfira Box office collection: बात करें सरफिरा की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो आज के दिन तक सरफिरा ने 25 करोड रुपए की कमाई की है जो कि अक्षय कुमार के बाकी फिल्मो के हिसाब से बहुत कम है सरफिरा यह एक साउथ की फ्लिम का रीमेक है जो की अक्षय कुमार ने इसमें अभिनय किया है.
Akshay Kumar Movies : अक्षय कुमार ने अब तक डेढ़ सौ फिल्मों में अपना अभिनय किया है अक्षय कुमार हर साल तीन से चार या उससे ज्यादा भी फिल्में हमें बनाकर दिखाते हैं अक्षय कुमार की फिल्मों की शूटिंग 30 दिन से 40 दिन के अंदर पूरी हो जाती है.
Upcoming Movies : खिलाड़ी कुमार के आने वाली फिल्में ( Sky Force ) , ( Welcome To the Junlge ) , ( Housefull 5 ) और भी बहुत सारी फिल्में है. खिलाड़ी कुमार आने वाले समय में ये सब फ्लिमे लेन वाले है . अब देखना यह है कि यह सारी फिल्में क्या बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखान्गे की नही क्या लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर पाती है या नहीं रिकॉर्ड ट्रैक देखें तो खिलाड़ी कुमार हर वर्ष 4 से 5 फिल्में दे देते हैं जिसमें से दो या तीन बॉक्स ऑफिस पर अपना पूरा कमाल दिखाती है परंतु फिलहाल उनके लिए यह कर पाना असंभव सा दिख रहा है.
आगे आने वाले समय में अक्षय कुमार अपनी फिल्मों से अच्छा कमबैक करेंगे. क्योंकि बॉलीवुड में इनका डंका बजता है अक्षय कुमार के लिए कमबैक के लिए दो या तीन फिल्में ही काफी है अक्षय कुमार की फिल्में कम पैसों में बनती है और काफी अच्छा कमाई कर लेती है देखते हैं अक्षय कुमार आने वाली फिल्मों से वापसी कर पाते हैं या नहीं.
इसे भी पढ़े: Salman Khan in Sikandar Movie: क्या सलमान खान अपनी बॉक्स ऑफिस पर वापसी करेंगे?