Bigg Boss 19: तान्या मित्तल के लग्जरी शो-ऑफ पर भड़के फैंस, सलमान खान के सरप्राइज से मचा बवाल

46 0

नई दिल्ली। बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) इस सीजन लगातार सुर्खियों में बना हुआ है और इसकी वजह बन रही हैं तान्या मित्तल। शुरुआत में तान्या अपनी एंटरटेनिंग पर्सनैलिटी की वजह से चर्चा में थीं, लेकिन अब वही अंदाज़ दर्शकों को इरिटेटिंग लगने लगा है। घर में अमाल और नीलम के सामने अपनी लग्जरी लाइफ का बखान करने वाली तान्या मित्तल को लेकर सोशल मीडिया पर नाराजगी लगातार बढ़ रही है।

सलमान खान का स्पेशल सरप्राइज

वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान (Salman Khan) ने तान्या मित्तल को एक स्पेशल गिफ्ट दिया। शो में सलमान ने मजाकिया अंदाज़ में कहा – “बॉस का बर्थडे है आज, तान्या… बिग बॉस टीम ने आपके लिए दुबई से बकलावा भेजा है।” इस पर तान्या बोलीं – “आई होप ये सच में दुबई से आया हो।”
सलमान ने तुरंत चुटकी लेते हुए जवाब दिया – “नहीं, ये दुबई से थोड़ी पहले वाली जगह… दांडा से आया है।” सलमान की इस बात पर घरवाले हंसी से लोटपोट हो गए, लेकिन ऑडियंस का रिएक्शन बिल्कुल उल्टा रहा।

सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा

तान्या को मिले इस स्पेशल ट्रीटमेंट के बाद दर्शकों ने सोशल मीडिया पर बिग बॉस मेकर्स और सलमान खान पर सवाल उठाए।

  • एक यूजर ने लिखा – “इसे क्रिंज प्रिंसेस ट्रीटमेंट क्यों मिल रहा है? बिग बॉस, आखिर आप चाहते क्या हो?”

  • दूसरे ने सलमान खान की फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ का मीम शेयर कर तंज कसा – “ये इसका पहला बॉडीगार्ड है।”

  • वहीं एक और ने लिखा – “अरे भाई, इस फेंकू को क्यों सिर पर चढ़ा रहे हो?”

ट्रोल्स के निशाने पर आईं तान्या मित्तल

लगातार लग्जरी शो-ऑफ और मेकर्स की फेवरिट कंटेस्टेंट मानी जाने वाली तान्या अब दर्शकों की आंखों की किरकिरी बन चुकी हैं। जहां कुछ फैंस उन्हें इस सीजन की एंटरटेनिंग क्वीन बता रहे हैं, वहीं बड़ी संख्या में लोग उन्हें क्रिंज और ओवररेटेड कहकर ट्रोल कर रहे हैं।

Related Post

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *