TechnologyNEWS
Trending

WhatsApp AI New Feature: अब WhatsApp पर ही आपकी इमेज भी बना देगा WhatsApp का Meta AI, जल्द एंट्री लेने वाला हैं ये नया फीचर.

WhatsApp New Feature: हर बार की तरह इस बार भी WABetaInfo ने WhatsApp का Meta AI पर एक नये फीचर के बारे में जानकारी दिया है. तो आइए इस नये फीचर के बारे में अच्छे से जानते हैं.

WhatsApp AI New Feature: आज AI टेक्नोलॉजी का हर तरफ बोलबाला हो रहा है. अब तो हमारे वॉट्सऐप पर भी इसने एंट्री हो चुकी है. कुछ दिनों पहले ही वॉट्सऐप पर Meta AI देखने को मिला हैं, जिसका इस्तेमाल लोगों द्वारा जमकर किया जा रहा है. अब इसी घड़ी में मेटा एआई लगातार एडवांस बनता जा रहा है जो कि आपकी इमेज भी जनरेट करके देने वाला हैं. इसकी जानकारी “WABetaInfo” ने दी है और साथ ही एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है.

कैसे WhatsApp का Meta AI कर सकता है आपकी इमेज जनरेट

WABetaInfo ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी देते हुए बताया कि यूजर्स सेटअप पिक्चर लेने के बाद इमेजन मी टाइप करके Meta AI से एआई इमेज बनाने करने के लिए कह सकता है. वॉट्सऐप का यह फीचर ऑप्शनल होने वाला है यानी अगर आप इसे यूज करना चाहें तभी ये इनेबल हो सकता है.

जब आप होम पेज के सर्च बार में टाइप करते हैं, तो आपकी एक चैट्स सेक्शन में उसके नतीजे दिखाने के साथ-साथ वे कई सवाल भी दिखाया जाता है, जो की आप Meta AI से एक क्लिक से पूछ सकते हैं. WhatsApp का Meta AI  तब तक आपके उन मैसेज से कनेक्ट नहीं करता हैं, जब तक आप उससे कोई सवाल नहीं पूछते हैं.

Meta AI के जरिए सर्च कैसे करें?

  • अपनी चैट लिस्ट के सबसे ऊपर मौजूद सर्च फ़ील्ड पर टैप कीजिये.
  • सुझाए गए प्रॉम्प्ट पर टैप करें या अपना प्रॉम्प्ट टाइप करें और फिर सेंड वालें बटन दबाएं
  • प्रॉम्प्ट टाइप करते ही आपको ‘Meta AI से सवाल पूछें’ सेक्शन में सर्च से जुड़े फिर सुझाव दिखेंगे.
  • अगर पूछा जाए, तो सेवा की शर्तें पढ़ें और उसको स्वीकार करें.
  • AI सर्च से जुड़े किसी सुझाव पर टैप करें.

ऐसे करें Meta AI का बेहतरीन इस्तेमाल

  • वॉट्सऐप के नए अपडेट यानी Meta AI का उपयोग करने के लिए सबसे पहले चैट लिस्ट के ऊपर मौजूद सर्च फ़ील्ड पर क्लिक करें।
  • अब यहां बताए प्रॉम्प्ट पर क्लिक करें या अपना कोई सवाल भी टाइप कर के पुच सकते हैं और फिर Send Button पर Send करें।
  • टाइप करते ही आपको WhatsApp का Meta AI से पूछे गए सवालों के उत्तर सर्च सेक्शन में नजर आने लगेंगे।
  • इसके लिए बाकी यूजर की तरह एक पूरा चैट पेज ओपन हो जाएगा।
  • Meta AI का इस्तेमाल करने से पहले आपकी स्क्रीन पर WhatsApp AI के रुल्स और सर्विस का पेज खुल कर आएगा, जिनको को आपको.।
  • इन शर्तों को स्वीकार करने के बाद ही आप WhatsApp का Meta AI इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Bank Cyber Attack: खतरे के घेरे में है आपका बैंक बैलेंस! आरबीआई को फिर से सता रहा साइबर अटैक का डर.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Shahnawaz Sharif

Shahnawaz Sharif, BH24 News की डिजिटल टीम के साथ बतौर रिपोर्टर जुड़े हुए हैं. BH24 News द्वारा दी गई सूचनाएँ केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं। हम किसी भी जानकारी की सटीकता, पूर्णता या समय पर होने की गारंटी नहीं देते। किसी भी निर्णय लेने से पहले कृपया स्वयं सत्यापन करें और आवश्यकतानुसार विशेषज्ञ सलाह लें। BH24 News के माध्यम से प्रदान की गई जानकारी के उपयोग से उत्पन्न होने वाली किसी भी प्रकार की हानि के लिए हम उत्तरदायी नहीं होंगे। Thank You...

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *