Virat Kohli Rohit Sharma : जब सीनियर बल्लेबाज खराब शॉट खेल कर अपना विकेट खोएंगे तो भारतीय टीम की खराब हालत होना संभावित है कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली जिस तरह की फॉर्म में है वह भारत के लिए चिंता का सबब बना हुआ है।
IND vs AUS 3rd Test Gabba: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचो की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है इस सीरीज का तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा में हो रहा है जहां भारतीय टीम की स्थिति अच्छी नहीं है मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही उसने 74 रनों के स्कोर पर ही 5 विकेट गवा दिए थे अब भारतीय टीम का स्कोर 180 रन 6 विकेट है।
Virat Kohli : कोहली रोहित ने फिर किया निराश।
देखा जाए तो पहली पारी में भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर बिखर गया केवल केएल राहुल ही क्रीच पर टिक पाए और 84 रनों का योगदान दिया टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन दोनों फ्लॉप रहे विराट कोहली तीन रन बनाकर जोश हेजलवुड की गेंद पर चलते बने कोहली ऑफ स्टंप से बाहर की गेंद पर ड्राइव करने के चक्कर में विकेटकीपर को कैच थमा बैठे।
विराट कोहली चाहते तो इस गेंद को छोड़ सकते थे लेकिन उनकी पुरानी कमजोरी उनका पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रही है कोहली पिछले चार-पांच सालों में कई बार इस तरह से आउट हो चुके हैं उधर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को विपक्षी कप्तान पेट ने शिकार बनाया रोहित 10 रन ही बना सके रोहित गेंद को खड़े-खड़े खेलने की कोशिश में विकेट के पीछे कैच थमा बैठे इस दौरान उनके पैरों का मूवमेंट तकनीक नहीं देखने को मिला।
जब दो सीनियर बल्लेबाज ऐसे अपना विकेट खोएंगे तो भारतीय टीम की खराब हालत होना संभावित है. रोहित शर्मा और विराट कोहली जिस तरह की फॉर्म में है वह भारत के लिए चिंता का सबब बना है हिटमैन रोहित तो बिल्कुल टच में नहीं दिख रहे हैं जबकि किंग कोहली को फॉर्म में निरंतरता नहीं दिख रही है।
ऐसे में कैसे जीतेगी टीम इंडिया।
विराट कोहली ने जो पिछली पांच पारियां खेली है उसमें वह एक मौके पर जरूर शतक (100) लगा पाए जबकि चार पारियों में वह डबल तक भी नहीं पहुंच सके कोहली ने पिछली पांच इनिंग्स में 31.50 के एवरेज से सिर्फ 126 रन बनाएं पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में विराट कोहली ने शतक लगाया था लेकिन वह तब बड़ी पारी इसलिए खेल पाए क्योंकि पिच भी बैटिंग के लिए आसान हो चुकी थी तब राहुल और यशस्वी जायसवाल ने भारत को ज़बरदस्त शुरूआत दिलाई थी जिसके चलते बाकी बल्लेबाजों पर से प्रेशर हट गया था।
रोहित शर्मा तो पांच परियों को मिलाकर 50 के अंक तक भी नहीं पहुंच सके हैं रोहित शर्मा ने पिछली पांच इनिंग्स में 9.7 की बेहद खराब औसत से 48 रन ही बना सके हैं इस दौरान वह दो मौके पर 10 से कम के स्कोर पर आउट हुए हैं अब आप समझ सकते हैं कि यदि दो अनुभवी बल्लेबाज का ऐसा प्रदर्शन रहेगा तो टीम की खराब हालत होनी तय है।