Varun Dhawan Baby John : वरुण धवन ने कहा कि बेबी जॉन उनके करियर की सबसे इमोशनल फिल्म है उन्होंने यह भी बताया की फिल्म में अपने डबल रोल के लिए उन्होंने किस बॉलीवुड लीजेंड से इंस्पिरेशन ली और दिलजीत दोसांझ के साथ कोलैबोरेशन पर भी उन्होंने बात की है।
बॉलीवुड स्टार वरुण धवन की अगली फिल्म बेबी जॉन जल्दी थिएटर में रिलीज होने जा रही है फिल्म में वरुण के साथ कीर्ति सुरेश और वामिका भी महत्वपूर्ण किरदारों में है इन दिनों फिल्म का प्रमोशन जोर-शोर से चल रहा है और तीनों एक्ट्रेस जमकर जनता को उनकी फिल्म देखने थिएटर में आने के लिए मोटिवेट कर रहे हैं।
अब एक इंटरव्यू में वरुण धवन ने कहा कि बेबी जॉन के करियर की सबसे इमोशनल फिल्म है उन्होंने यह भी बताया की फिल्म में अपने डबल रोल के लिए उन्होंने कि बॉलीवुड लीजेंड से इंस्पिरेशन ली और दिलजीत दोसांझ के साथ कोलैबोरेशन पर भी उन्होंने बात की।
वरुण धवन ने डबल रोल के लिए किस से ली इंस्पिरेशन।
वरुण धवन ने मुंबई में एक इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने बेबी जॉन में अपने डबल रोल के लिए अमिताभ बच्चन की आईकॉनिक फिल्म हम (HAM) से इंस्पिरेशन ली है उन्होंने कहा मुझे हम (HAM) बहुत अच्छी लगी थी इसमें रजनीकांत , गोविंद जी थे और मुकुट आनंद मेरे फेवरेट डायरेक्टर्स में से एक है जब उन्होंने यह फिल्म बनाई तो यह अपने वक्त से आगे की फिल्म थी जिस तरह उन्होंने अमित जी (अमिताभ बच्चन) का पास्ट और प्रेजेंट दिखाया था वह बेहतरीन था।
वरुण ने बताया कि बेबी जॉन उनके करियर की सबसे इमोशनल और बहुत ही चैलेंजिंग फिल्म है इसमें कुछ सीन्स थे जिन्होंने मुझे इमोशनली निचोड़ कर रख दिया था डायरेक्टर मुझे कहते थे कि मुझे इमोशनल नहीं होना है लेकिन कभी-कभी मैं बस रो पड़ता था।
वरुण ने दिलजीत को कहा शुक्रिया।
बेबी जॉन के गाने में मटका में पापुलर सिंगर दिलजीत दोसांझ की आवाज है और यह गाना खूब चल रहा है वरुण धवन ने इस गाने में आवाज देने के लिए दिलजीत दोसांझ का शुक्रिया अदा किया उन्होंने कहा दिलजीत के साथ काम करना बहुत आसान था और हमने बहुत मजे किए वह एक प्यारे आर्टिस्ट है उन्हें परफॉर्म करते हुए देखना बहुत खूबसूरत है मैं बॉर्डर 2 में उनके साथ को-स्टार के तौर पर भी काम करने वाला हूं मैं इस गाने के लिए उनका शुक्रगुजार हूं।
बता दे जवान डायरेक्टर कर चुके एटली बेबी जॉन के प्रोड्यूसर है वरुण की फिल्म उनकी ही तलापति विजय स्टारर फिल्म थेरी (Theri) का नया एडॉप्शन है एटली ने हाल ही में कहा था कि उन्होंने तेरी की कहानी को बेबी जॉन में एक नए एंगल और ट्विस्ट के साथ पेश किया है ये फिल्म 25 दिसंबर को थिएटर में रिलीज होने वाली है.
बेबी जॉन में सलमान खान का एक छोटा सा कैमियो है ऐसा कहा जा रहा है सलमान के आने से फिल्म पर अच्छा असर पड़ेगा और लोग इसे पसंद करने वाले है .
इसे भी पढ़ें: Bajirao Mastani 9 Year : बाजीराव मस्तानी के 9 साल हुए पूरे: जबरदस्त डायरेक्शन शानदार एक्टिंग है फिल्म की जान।