Tattoo Side Effects: अगर आप को भी टैटू बनवाने का शौक बना है तो सावधान हो जाइए. एक नई स्टडी में डराने वाला बीमारी का खुलासा हुआ है. स्वीडन के यूनिवर्सिटी में हुआ एक अध्यन में ये पाया गया है कि टैटू और ब्लड कैंसर लिंफोमा (Lymphoma) का कनेक्शन टैटू बनवाने का कारण बन हो सकता है.
लिंड यूनिवर्सिटी स्वीडन (lund University Sweden) के रिसर्चर की एक स्टडी में स्वीडिश नेशनल कैंसर रजिस्टर का अध्यन करने के बाद उन्हें पता चला है कि शरीर पर टैटू बनवाना कितना खतरनाक हो सकता है. साल 2007 से 2017 तक “10 साल तक” 20 से 60 उम्र वालों के डेटा की जांच की गया था, जिनमें लिंफोमा नाम का एक बीमारी का पता चला था. इस अध्ययन में इन सभी की तुलना उसी उम्र के ग्रुप के स्वस्थ इंसानों से की गई थी. जिनमें लिंफोमा का कोई लक्षण नहीं मिले थे.
अध्यन में क्या पाया गया
इस अध्ययन में ये पता लगाया गया कि जिन लोगों ने टैटू बनवाया था, उनमें टैटू न बनवाने वालों की तुलना में लिंफोमा कैंसर का खतरा 21% अधिक बड़ा हुआ था. इससे इस बीमारी का खतरा और भी अधिक बढ़ जाता है. इस अध्ययन में ये पाया गया कि जिन लोगों ने पिछले 2 सालों में टैटू बनवाया है, उनमें लिंफोमा कैंसर का रिस्क 81% से भी अधिक बना हुआ था.
टैटू बनवाना क्यों हैं खतरनाक
शोधकर्ताओं का ये कहना है कि इसे लेकर अभी और भी ज्याअधिक अध्ययन की आवश्कता है. इससे समझने की बेहद जरूरत है कि टैटू में यूज़ होने वाली स्याही में कौन-कौन से केमिकल्स से लिंफोमा कैंसर के खतरे को बढ़ा सकते हैं. इस अध्ययन से ये बात साबित नहीं होता है की टैटू सीधे कैंसर का कारण बन सकता है. इससे सिर्फ इतना पता चलता है कि दोनों में कुछ तो संबंध हो सकता है.
टैटू बनवाने वाले क्या करें
टैटू बनवाने वालों को घबराने की फ़िलहाल जरूरत नहीं है. एक्सपर्ट्स के अनुसार, लिंफोमा एक बेहद कैंसर है. इस अध्ययन में पाया गया कि इससे खतरे भी इतना ज्यादा नहीं है लेकिन, अगर आप टैटू बनवाने की सोच रहे हैं तो इसे समझने की शख्त जरूरत है. हमेशा एक प्रोफेशनल टैटू आर्टिस्ट से ही टैटू को बनवाना चाहिए. अगर आप टैटू बनवा रहे हैं तो ऐसी जगह टैटू बनवाएं, जहां पर साफ-सफाई अच्छी तरीके से हो सके और हमेशा अच्छी क्वॉलिटी वाली स्याही का ही इस्तेमाल हो. अगर कोई गंभीर बीमारी है तो एक्सपर्ट्स से भी इसके बारे सलाह जरुर लें.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया/मेडिकल रिपोर्ट्स पर आधारित बनी हुई है. आप इसमें किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ/डॉक्टर्स से सलाह जरूर लें.
इसे भी पढ़ें: Acid Rain Effects: क्या और कैसे होती है एसिड रेन (अम्ल वर्षा), क्या ये तेजाब की तरह खतरनाक होती है?