Stock Market Updates : डोनाल्ड ट्रंप की जीत से भारतीय टेक्नोलॉजी शेरों में भारी उछाल देखने को मिल रही है क्योंकि तमाम बड़ी कंपनियां आईटी कंपनियों का कारोबार अमेरिका में है और डोनाल्ड ट्रंप की इस जीत से TCS इंफोसिस , HCL Tech, Wipro, Dixon Tech जैसे शेयरों में तूफानी तेजी जारी है।।
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आ चुके हैं एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप के सिर ताज सजा है डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस पीछे गई है डोनाल्ड ट्रंप की शानदार जीत से ग्लोबल शेयर बाजार में भी काफी तेजी देखी जा रही है।
भारतीय शेयर बाजार में भी तेजी जारी है।
दरअसल जैसे-जैसे डोनाल्ड ट्रंप की जीत सुनुचित होती गई वैसे-वैसे बाजार में मजबूती बढ़ती गई डोनाल्ड ट्रंप सरकार की नीतियां ग्लोबल कॉरपोरेट जगत के लिए फ्रेंडली मानी जाती है खुद डोनाल्ड ट्रंप बड़े बिजनेसमैन टायकून है उनका बिजनेस अमेरिका यूरोप समेत पूरी दुनिया में फैला हुआ है भारत में भी डोनाल्ड ट्रंप के परिवार का बड़ा रियल एस्टेट कारोबार है।
डोनाल्ड ट्रंप बड़े बिजनेस टायकून।
खास कार्ड दो नॉट राम की जी से भारतीय टेक्नोलॉजी शेरों में भारी उछाल देखने को मिल रही है क्योंकि तमाम भारतीय आईटी कंपनियों का कारोबार अमेरिका में है जिससे ट्रंप की जीत से कई शेयरों में तूफानी तेजी आई है।
TCS:3.74%
HCL Tech:3.80%
इंफोसिस :3.80%
विप्रो:3.20%
अगर शेयर बाजार की बात करें तो डोनाल्ड ट्रंप की जीत की घोषणा होते ही दोपहर 2:20 बजे बीएसईबी सेंसेक्स(BSE Sensex)करें 800 अंक चढ़कर 78250 को पार कर गया है वहीं एनएसई निफ्टी(NSF Nifty)में भी तूफानी तेजी देखी जा रही है निफ्टी 235 अंक चढ़कर 24450 के लेवल पर पहुंच गया है।
कल भी उछला था बाजार।
डोनाल्ड ट्रंप की जीत के अनुमानों के चलते बीते कारोबारी दिन मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 78542 के लेवल पर ओपन हुआ था और कारोबार के दौरान 79523.13 के लेवल तक उछला था हालांकि मार्केट क्लोज होने पर यह 694.39 अंक का तगड़ी बढ़त के साथ 79476.63 के लेवल पर बंद हुआ था इसके अलावा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 23916.50 के लेवल पर पहुंचने के बाद अंत में 217.95 अंक की तेजी लेकर 24213.30 के स्तर पर क्लोज हुआ था बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 78542 के लेवल पर ओपन हुआ था और कारोबार के दौरान 79523.13 के लेवल तक उछला था।