Ranveer Allahbadia Vulgar Remark: रणवीर अल्लाहबादिया को समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट में देखा गया हैं. शो में रणवीर अल्लाहबादिया पापा मम्मी वल्गर सवाल की वजह काफी जयादा आलोचना झेल रहे हैं.
Ranveer Allahbadia Vulgar Remark: स्टैंड उप कॉमेडियन समय रैना का शो इंडियाज गॉट लेटेंट काफी चर्चा में बना रहता है. शो कई बार कॉन्ट्रोवर्सीज में भी रहा है. शो के नए एपिसोड में यूट्यूबर आशीष चंचलानी, रणवीर अल्लाहबादिया, अपूर्व मुखीजा जैसे स्टार्स भी नजर आए हैं. शो में रणवीर अल्लाहबादिया ने एक ऐसा सवाल कर लिया कि उनकी सोशल मीडिया पर बहुत आलोचना की जा रही है. रणवीर अल्लाहबादिया को यूजर्स काफी ज्यादा ट्रोल कर रहे हैं.
रणवीर ने पूछा कुछ ऐसा सवाल की हो गया बवाल
Indias Got Latent : रणवीर ने शो में एक कंटेस्टेंट से सवाल पूछा, ‘क्या आप अपने पेरेंट्स को पूरी जिंदगी में हर दिन इंटीमेट होते हुए देखना चाहोगे या फिर आप एक बार उन्हें ज्वॉइन करना चाहोगे?’ ये सुनने के बाद समय रैना बोलते हैं कि ये सारे इनके पॉडकास्ट के रिजेक्टेड सवाल हैं. ये क्या सवाल है.
इसके बाद से रणवीर की आलोचना हो रही है. यूट्यूब पर कई क्रिएटर ने उनकी आलोचना करते हुए वीडियोज भी बनाए हैं. वहीं X पर भी रणवीर को इस सवाल को लेकर काफी आलोचना की जा रही हैं.
Ranveer Allahbadia Vulgar Remark पर यूजर्स ने कहा
एक यूजर ने लिखा- ये सवाल अपने पापा से पूछना. या फिर अपनी पार्टनर को उसके पापा से पूछने के लिए बोलो. शर्म आनी चाहिए ऐसी सवाल करने से पहले. हमारे दिल में जो भी आपके लिए था वो सब आपने खो दिया ऐसे हरकत कर के. मुझे लगा था कि जिसे मैंने सब्सक्राइब किया है वो एक अच्छा इंसान है लेकिन ये तो खराब निकला.
एक यूजर ने लिखा- आजकल के दिनों में कॉमेडी अब गिरकर गाली, अश्लीलता और मजाक उड़ाने पर आ चुकी है. जसपाल भट्टी, जॉनी लिवर और राजू श्रीवास्तव जैसा ह्यूमर अब मिसिंग हो गया है.
वहीं कई यूजर्स ने उन्हें कहा कि शर्म आनी चाहिए अपने पापा मम्मी पर ऐसे सवाल के लिए. कुछ यूजर्स ने उन्हें बायकॉट करने की भी मांग किया है और उनके पॉडकास्ट न देखने के लिए भी कह रहे हैं.
बता दें कि रणवीर बियर बाइसेप्स नाम का एक यूट्यूब चैनल को संचालित करते हैं. इस चैनल पर वो बड़े-बड़े सेलेब्स के साथ काफी पॉडकास्ट करते हैं.
इसे भी पढ़ें : 5 चेहरे, 5 समीकरण, जानें कौन बनेगा दिल्ली का मुख्यमंत्री?