Rahul Gandhi and Praniti Shinde Marriage : कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और सोलापुर से सांसद प्रणीति शिंदे के एक साथ काफी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है देश भर में चर्चा इस बात की होनी लग रही है कि राहुल गांधी अब शादी करने वाले हैं.
वह भी प्रणीति शिंदे के साथ देखा जाए तो यह दोनों परिवार देश के बड़े नामी गामी परिवारों में आते हैं और बता दे ऐसी किसी भी शादी की आधिकारिक घोषणा दोनों ही परिवारों ने अब तक तो नहीं की है देखा जाए तो भारत देश में दो लोगों की शादी बहुत ही हॉट टॉपिक बनी हुई है जिसको लेकर बड़े कयास लगाए जाते हैं.
चर्चा इन दोनों ही शख्सियतों की शादियों की होती है तो माना जाता है कि आग में घी डालने जाता है और यह चर्चा सारे देश में सुर्खियां बटोरती लगती है आपको बता दे कि यह दो शख्स जो है एक राजनीतिक जगत से तो दूसरे बॉलिवुड से है. दोनों ही व्यक्ति अपने-अपने क्षेत्र में बहुत ही खास मुकाम पर है अब तक आप शायद समझ ही गए होंगे कि हम किसकी बात कर रहे हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान और कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी की।
राहुल प्रणीति की शादी को लेकर ऐसी हो रही है चर्चा।
इस खबर में हम भारतीय राजनीति के कांग्रेस के नेता और लोकसभा विपक्ष के नेता राहुल गांधी की शादी की लग रहे कयासों के अटकलें के दावों को हम विषय में आपको बताने जा रहे हैं।
कुछ खबरों का दावा है कि राहुल गांधी इस साल 2024 के अंत तक प्रणीति से शादी करने वाले हैं यानी दिसंबर तक शादी के बंधन में बन सकते हैं राहुल गांधी और प्रणीति शिंदे तो वही सोशल मीडिया में चर्चा अभी जोरों पर है कि जैसे ही महाराष्ट्र चुनाव खत्म होंगे वैसे ही राहुल गांधी शादी कर लेंगे तो वहीं कुछ लोग अति उत्साहित होकर तो यहां तक कहने लगे हैं
कि राहुल गांधी इस खास शादी की चर्चा और तैयारी उनके घर में जोरों से शुरू भी हो चुकी है इस हाई-फाई शादी के सारे घटनाक्रम के विषय में राजनीतिक जानकार कहते हैं कि महाराष्ट्र चुनाव को लेकर कांग्रेस और इंडिया गठबंधन द्वारा दलित कार्ड खेला गया है दलित वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए यह खबर उड़ाई गई है।
( Praniti Shinde )कौन है प्रणीति शिंदे।
तो चलिए आपको हम बताते हैं कि कौन है यह लड़की जिसके साथ राहुल गांधी की शादी की चर्चा जोरों पर है यूं कहे कि जिसके साथ राहुल गांधी की शादी संभावित है हालांकि आपको बता दे राहुल गांधी की प्रणीति शिंदे के साथ शादी होगी या नहीं है होगी ऐसी खबर का हम दवा नहीं करते हैं और कोई पुष्टि भी नहीं करते हैं.
बता दे की प्रणीति शिंदे एक भारतीय राजनीतिक तथा वर्तमान सोलापुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद है जो पूर्व में महाराष्ट्र विधानसभा में सोलापुर से विधायक रही है पूर्व केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे की पुत्री है वह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस दल की राजनीति है फिलहाल उनकी शादी नहीं हुई है।
क्यों सुर्खियों में है राहुल और प्रणीति ।
दरअसल राहुल गांधी की शादी की खबर हमेशा सुर्खियों बटोरती रहती है और मीडिया में चलती भी रहती है इस बार कि अगर बात करें तो लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान रायबरेली में एक सभा थी जहां किसी ने पूछा कि राहुल गांधी शादी कब कर रहे हैं तो प्रियंका गांधी ,राहुल गांधी को कहा कि पहले इसका जवाब दे दो,
“तो राहुल गांधी ने कहा कि लगता है अब जल्दी शादी करनी पड़ेगी” साथ ही आपको बता दे राहुल गांधी ने जब भारत जोड़ो न्याय यात्रा पिछले दिनों की थी तो महाराष्ट्र में राहुल गांधी और प्रणीति शिंदे उस यात्रा में साथ थे हाथ में हाथ पकड़ कर साथ में चलते हुए देखा गया था ।
मीडिया में क्यों होने लगी चर्चा।
इसके अलावा संसद में जब प्रणीति शिंदे सांसद पद की शपथ लेने के लिए जा रही थी तो शपथ लेने से पहले ही उन्होंने राहुल गांधी से अलग से हाथ मिलाया था ऐसे में इनका ऐसा करना चर्चा का विषय बन गया है तभी से उनकी शादियों की अटकल बाजी की खबरें मीडिया और सोशल मीडिया में खूब शेयर हो रही है
तभी से ऐसा माना जा रहा है कि राहुल गांधी की शादी की खबर खास सुर्खियों में आ गई. इस बार और तभी से तरह-तरह के कयास और उनकी खबरें चल रही है भरपूर. बरहाल राहुल गांधी और प्रणीति शिंदे की शादी की खबरों में कितनी सच्चाई है कितना अफसाना है यह तो राहुल गांधी और प्रणीति से बेहतर कोई नहीं जान सकता।