Raayan Box Office Collection Day 3 : क्या “रायन” डेडपूल और वॉल्वरिन का रिकॉर्ड तोड़ पाया है?

By
On:
Follow Us

Raayan Box Office Collection Day 3: धनुष की नई फिल्म एक्शन ड्रामा रायन 26 जुलाई को सिनेमाघर में रिलीज हुई हैं फिल्म में धनुष के कई मामले को खास तौर में दिखाया गया है यह उनकी 50वीं फिल्म है फिल्म को उन्होंने खुद डायरेक्ट किया हुआ है इसके अलावा धनुष के करियर का सबसे ज्यादा ओपनिंग कमाई करने वाली फिल्में बनी हुई हैं।

इसी फिल्म के साथ हॉलीवुड के मार्बल स्टूडियो की फिल्म डेडपूल और वॉल्वरिन भी एक साथ रिलीज हुई हैं देखा जाए तो अभी फिलहाल बेड न्यूज़ और कल्कि जैसे फिल्म सिनेमाघर में लगी हुई है साथ ही डेडपूल और वेल्वरिन के सामने सारी फिल्में फीकी पड़ रही है लेकिन वही धनुष की फिल्म रायन हॉलीवुड के डेडपूल और वॉल्वरिन फिल्म के सामने पूरी तरह से डट के खड़ी हुई है ।

धनुष की यह फिल्म तमिल तेलुगू और हिंदी में रिलीज हुई है इस फिल्म में पहले दिन में करीबन 14 करोड़ और दूसरे दिन में साडे 13 करोड़ की कमाई को दर्ज किया है वहीं तीसरे दिन रविवार को इसकी कमाई बाकी दिनों से अधिक होने की संभावना बताई जा रही है क्योंकि धनुष की यह फिल्म को वीकेंड का फायदा काफी अधिक मिल सकता है अभी इसकी पूरी तरह से आंकड़ा सामने साझा नहीं की गई है।

Raayan के तीसरे दिन का क्या कलेक्शन

सैक्निल्क परभणी यह फिल्म कमाई से जुड़े तीसरे दिन के आंकड़े भी सामने करीबन आ चुके हैं फिल्म ने 10:30 बजे तक करीबन 15 करोड रुपए की कमाई को दर्ज किया है फिल्म की टोटल कमाई करीबन 42 करोड़ हो चुकी है हालांकि यह सारे आंकड़े शुरुआती है फाइनल आंकड़े आने के बाद ही फिल्म की कमाई में बदलाव देखा जा सकता है ।

धनुष ने खुद की फिल्म का तोड़ा रिकॉर्ड.

दरअसल बात ये है कि इसके पहले धनुष की कैप्टन मिलर (Captain Miller) को पहले दिन 8.7 करोड़ की ओपनिंग मिली हुई थी. जिसे रायन ने उसे पीछे छोड़ दिया है. अब उम्मीद ये जताई जा रही है कि फिल्म बहुत ही जल्द 50 करोड़ का आंकड़ा को भी पार कर लेगी ।

‘डेडपूल एंड वुल्वरीन (Deadpool & Wolverine ) ‘ से मिल रही टक्कर

फिल्म को ‘Deadpool 3‘ से टक्कर मिल रही है. कमाई की बात किया जाये तो रायन की कमाई बेहतर होने के बावजूद भी डेडपूल वाली फिल्म के सामने कमजोर साबित होती हुई दिख रही है. MCU की फिल्म ने 3 दिनों में ही 60 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है, तो वहीं रायन ने अभी तक 40 करोड़ के आसपास ही है ।

Star cast and budget of ‘ Raayan ‘

फिल्म को करीब 90 करोड़ के भारी भरकम बजट के साथ बनाया गया है. धनुष के द्वारा ही निर्देशन में बनी इस फिल्म में एक शख्स के बदले की कहानी को दिखाई गई है. फिल्म में उनके अलावा, प्रकाशराज, अपर्णा बालमुरली, संदीप किशन और दुशारा विजयन जैसे अच्छे एक्टर्स भी शामिल है. फिल्म में AR Rahman का म्यूजिक भी दिया गया है, जिससे फिल्म देखते समय दर्शकों को एक अलग एहसास मिल रहा है. यही वजह है कि फिल्म को क्रिटिक और दर्शकों दोनों का ही खूब प्यार मिल रहा है ।

इसे भी पढ़े: Deadpool and Wolverine Movie Review : हॉलीवुड की मूवी डेडपूल 3 कैसी है?

Shahnawaz Sharif

Shahnawaz Sharif, BH24 News की डिजिटल टीम के साथ बतौर रिपोर्टर जुड़े हुए हैं. BH24 News द्वारा दी गई सूचनाएँ केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं। हम किसी भी जानकारी की सटीकता, पूर्णता या समय पर होने की गारंटी नहीं देते। किसी भी निर्णय लेने से पहले कृपया स्वयं सत्यापन करें और आवश्यकतानुसार विशेषज्ञ सलाह लें। BH24 News के माध्यम से प्रदान की गई जानकारी के उपयोग से उत्पन्न होने वाली किसी भी प्रकार की हानि के लिए हम उत्तरदायी नहीं होंगे। Thank You...

For Feedback - contact@bh24news.com

Related News

Leave a Comment