NEWS

Pune Woman Selfie Gone Wrong: बाल-बाल बची महिला! सेल्फी लेते वक्त पैर फिसला, और महिला 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी… रेस्क्यू कर लिया गया।

Pune Woman Selfie Gone Wrong:  सेल्फी लेना भी कितना खतरनाक हो सकता है यह तो इस वीडियो को देखने के बाद आप भी कहेंगे। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक महिला महाराष्ट्र के सतारा जिले के बॉर्ने घाट के पास सेल्फी ले रही है जिससे उसका पैर फिसल जाता है और वह 100 फीट गहरे गड्ढे में गिर जाती है। हालांकि बाद में उसे रेस्क्यू कर लिया जाता है। लेकिन यह एक सेल्फी उसकी आखरी सेल्फी भी हो सकती थी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह वीडियो काफी वायरल है साथ ही लोग तरह-तरह की कमेंट कर रहे हैं। जैसे “जान जाए पर सेल्फी ना जाए”, सबक एक को, सीख सबको! वहीं, कुछ लोग महिला को लापरवाह भी कह रहे हैं। कुछ लोगों से सीख दे रहे हैं। तरह-तरह की टिप्पणियां लोग दे रहे हैं।

हालांकि महिला को रस्सी से सावधानीपूर्वक बाहर निकाल लिया गया है। रेस्क्यू के बाद महिला चीखती चिल्लाती दर्द से कराहते हुए नजर आ रही है। वीडियो में दिख रहा है कि उस दौरान बारिश भी हुई है जिससे फिसलन काफी बढ़ गई होगी। और इस दौरान घाटी पर से महिला का पैर फिसल गया जिससे वह सीधे 100 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी। यह घाट वैसे भी काफी खतरनाक है क्योंकि यहां एक या दो नहीं कई झीलें हैं। जो इस घाट को खूबसूरत होने के साथ साथ खतरनाक भी बनाती है।

ऐसे में पर्यटक कुछ साधारण सावधानियां बरत कर ऐसी किसी घटना को होने से रोक सकते हैं।

किसी भी घाट के बेहद करीब ना जाए।

मानसून में ऐसे घाटों पर जाने से बचें।

चेतावनी बोर्ड को देखें।

वाटर लेवल चेक करके ही जाने की कोशिश करें।

चप्पल या जूते पहने।

अकेले-अकेले आगे बढ़ने से अच्छा है अपने साथ किसी को रखें।

ख़ैर, यह पहला हादसा नहीं है जब किसी ने सेल्फी के लिए अपनी जान को जोखिम में डाला हो। इससे पहले भी कई हाथ से हो चुके हैं। लेकिन शायद लोग इसे बड़े हल्के में ले लेते हैं। ऐसे हादसे लगातार देखने को मिलते हैं। हालांकि घटना के बाद पुलिस ने यहां जाने पर रोक लगा दी है

Also read this: Pune Girl Taking Selfie: पुणे में लड़की सेल्फी लेने के चक्कर में खाई में जा गिरी,

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *