Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस समेत अधिकतर विपक्षी दलों का आरोप है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली NDA सरकार CBI, ED और IT जैसी केंद्रीय एजेंसियों का गलत तरीके से इस्तेमाल कर रही है।
चुनावी माहौल के बीच प्रधानमंत्री मोदी पर आरोप लगाया गया कि वह भारत में तानाशाही कर रहे हैं. यूट्यूबर ध्रुव राठी से लेकर विपक्ष के इंडिया गठबंधन के शीर्ष नेताओं ने उन्हें डिक्टेटर (तानाशाह) बताया हैं. हालांकि, पीएम से हाल ही में जब एक इंटरव्यू में इन आरोपों से जुड़ा सवाल किया गया तब वह मुस्कुराते हुए नजर आए. आइए, जानते हैं कि उन्होंने इस दौरान क्या कहा।
दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने बताया, कि “मुझे लगता है कि तानाशाह बिरादरी सबसे ज्यादा दुख होता होगा.”
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुसार, तानाशाह बिरादरी को भी ऐसा लगता होगा कि उनका स्तर आखिरकार कितना गिर गया है.
- हंसते हुए पीएम मोदी बोले, “इस तानाशाही बिरादरी के लोग सोचते होंगे कि वह कैसे तानाशाह हैं, जो गालियां सुनते हैं और कुछ नहीं बोलते.”
- भाजपा के नेता ने बताया, “असल में जो प्रधानमंत्री तानाशाह होगा न, उसे लगता है कि उसका तानाशाही (डिक्टेटर का) डाउन हो गया है.”
- उत्तर प्रदेश के वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “हम कामकाजी व्यक्ति हैं और हमारे नसीब में गाली और अपमान लिखा हुआ है.”
- प्रधानमंत्री मोदी के मुताबिक, “अपने सामान्य जीवन में भी उन्होंने काफी सारी अपमान देखा और सहा है. हम मानकर चलते हैं कि हम इसे को सहन कर लेंगे.”
- भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कैंडिडेट की मानें तो उन्हें गाली के बजाय खुद की तारीफ पर आश्चर्य होता है, क्योंकि बचपन से ही यही सुनते आए हैं.
“Free and Fair” Elections 🫡 pic.twitter.com/1owBbUBmv1
— Dhruv Rathee (@dhruv_rathee) March 24, 2024
तानाशाह का मतलब निरंकुश शासन करना होता है. ऐसा शासक, जो मनमाने ढंग से सारे काम करता हो और कोई नियम को न मानता हो।
इसी बात को लेकर यूट्यूबर ध्रुव राठी ने PM मोदी के लेकर तानाशाह पर भी अपनी विडियो बना कर इस पर अपना तर्क भी दिया हैं, यूट्यूबर ध्रुव राठी और कांग्रेस पार्टी कहते है की ये चुनाव संविधान को बचाने वाला चुनाव है और ध्रुव राठी अपनी विडियो में लोगों से मतदान के लिए बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की भी अपील की हैं।
ये संविधान की रक्षा का चुनाव है pic.twitter.com/57N2hGp9lT
— Indian Youth Congress (@IYC) May 29, 2024