Paris Olympics live: महिलाओं की 76 KG वर्ग फ्रीस्टाइल कुश्ती में क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। प्री क्वार्टर फाइनल में उन्होंने हंगरी की बर्नाडेट नेगी को तकनीकी श्रेष्ठता पर 12-2 के स्कोर से हरा दिया हैं। अब शाम चार बजे से रीतिका कजाखस्तान की पहलवान आयपेरी मेदेत किजी से क्वार्टर फाइनल में भिड़ने वाली हैं। यह मैच शाम 4 बजे से खेला जाएगा।
इसे भी पढ़े : Vinesh Phogat Paris Olympic Update : विनेश फोगाट की अपील की सुनवाई हुई पूरी। सामने रखी ये दलील: