INDIA IN Olympic 2024: पेरिस समर ओलंपिक में आज भारत को दो मेडल मिल सकते हैं बैडमिंटन के पुरुष एकल में लक्ष्य सेन सेमीफाइनल मुकाबला खेलेंगे और वही बॉक्सर लवलीन भी क्वार्टर फाइनल में जीत हासिल कर मेडल पक्का करना चाहेंगे:
भारतीय खिलाड़ियों पर फिर होगी सबकी नजर।
आज भारतीय निशानेबाज फिर एक्शन में नजर आएंगे भारत के पिस्टल शूटर अनीश बनवाल और विजयवीर सिद्धू एक्शन में होंगे 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल मांस क्वालिफिकेशन में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे
India’s Full Schedule: खेलों के सबसे बड़े महाकुंभ ओलंपिक खेल इस बार पेरिस में हो रहा है भारतीय खिलाड़ी 90 दिन भी पेरिस ओलंपिक में अपना दम दिखाएंगे बैडमिंटन के पुरुष एकल में लक्ष्य सिंह सेमीफाइनल मुकाबला खेलेंगे लक्ष्य सेन यदि यह मैच जीते तो कम से कम सिल्वर मेडल पक्का हो जाएगा लक्ष्य का सामना डेनमार्क के विक्टर से होना है जो कि पिछली बार के ओलंपिक चैंपियन है यह मैच काफी रोमांचक होने वाला है
भारतीय हॉकी टीम अपना जलवा बिखरने आज उतरेगी
Hockey: वहीं भारतीय हॉकी टीम की बात करें तो उनका मुकाबला ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ होगा जो की अंतिम मुकाबला होगा यह मैच जीतने पर वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी वही बॉक्सर लवलीन भी क्वार्टर फाइनल में चीनी खिलाड़ी से सामना करेंगे अगर लवली ना यह मैच जीत लेती है तो उनका कम से कम कांस्य पदक जीतना तय हो जाएगा भारत ने पेरिस ओलंपिक में अब तक तीन कांस्य पदक जीत चुका है जो की सभी के सभी शूटिंग में आए हैं।
आईए जानते हैं भारत का आज का शेड्यूल की आज कौन-कौन से मैच खेले जाएंगे
ननिशानेबाजी
महिला स्किट क्वालिफिकेशन : रेजर ढिल्लो और महेश्वरी चौहान
25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल का पुरुष क्वालिफिकेशन का पहले चरण: विजय वीर सिद्धू और अनीश
गोल्फ
पुरुष राउंड 4: शुभम शर्मा और गगनजीत भुल्लर
एथलेटिक्स
महिला 3000 मीटर स्टीपलाचेस पहला दौर: पारुल चौधरी
बैडमिंटन
पुरुष एकल सेमीफाइनल : लक्ष्य सेन बना विक्टर
सेलिंग बोटिंग
पुरुष डिंगी रेस 7 और 8 : विष्णु सरवानन
महिला डिंगी रेस में 7 और 8 : नेत्रा कुमानन
हॉकी मैच
भारत बनाम ब्रिटेन
आज भारतीय हॉकी टीम इतिहास रचते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश करेगी और हमें आशा है कि भारतीय हॉकी टीम इस बार निराश नहीं करेगी भारतीय हॉकी टीम ओलंपिक 2024 के शुरुआती सभी मैच जीते आ रही है और आज जो होने वाला मैच है वह ब्रिटेन के साथ होगा भारत इसके लिए पूरी तरह से तैयार है
लक्ष्य सेन आज इतिहास रचेंगे।
पेरिस समर ओलंपिक में भारत की तरफ से बैडमिंटन एकल में लक्ष्य सेन ने इतिहास रचते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है आज उनका सेमीफाइनल डेनमार्क के विक्टर से होने वाला है अगर वह मैच जीत जाते हैं तो उनका मेडल पक्का हो जाएगा लेकिन लक्ष्य सेन इस मैच को हल्के में नहीं लेंगे और अपना पूरा जोर लगाते हुए फाइनल में प्रवेश करेंगे और भारत को स्वर्ण पद दिलाने का प्रयास करेंगे लक्ष्य सेन पर आज पूरे भारत के लोगों की नजर रहेगी लक्ष्य सेन ने पहले ही सेमीफाइनल में प्रवेश करके इतिहास रच दिया है.
इसे भी पढ़े : Paris Olympic in Manu Bhaker : मनु भाकर हैट्रिक से चुकी, और बॉक्सिंग और आर्चरी में भी भारत को लगा झटका।