Pakistan Movie Release In India: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता अमय खूपकर ने साफ कर दिया है कि किसी भी पाकिस्तानी फिल्म को भारत में रिलीज नहीं होने देंगे इतना ही नहीं अगर कोई पाकिस्तानी एक्टर अपनी फिल्म के प्रचार प्रसार के लिए भारत में आया तो उसके हाथ पैर तोड़ दिए जाएंगे।
पॉपुलर पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान और माहिरा खान की फैन फॉलोइंग भारत में आज भी मौजूद है हाल ही में ऐलान किया गया था कि दोनों की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म ( द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट ) जल्द भारत में रिलीज होगी इस ऐलान के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने एक बार फिर पाकिस्तानी कलाकारों और फिल्मों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता अमय ने साफ कर दिया है कि किसी भी पाकिस्तानी फिल्म को भारत में रिलीज नहीं होने देगी इतना ही नहीं अगर कोई पाकिस्तानी एक्टर भारत आया तो उसकी पिटाई कर दी जाएगी।
नही रिलीज होने देंगे पाकिस्तान फिल्म।
अमय ने एक इंटरव्यू में बात करते हुए पूछा गया कि पाकिस्तान से कलाकारों के खिलाफ खड़े विरोध के आसार वजह क्या है इस पर अमय ने कहा हमारे भारत देश पर लगातार पाकिस्तान की तरफ से हमले होते रहते हैं और पिछले हफ्ते भी हमले हुए थे जिनमें हमारे बहुत सारे जवान शहीद हो गए थे हमारे देश के कई शहरों में भी हमले होते हैं जहां पर हमारे अच्छे पुलिस ऑफिसर शहीद होते हैं ऐसे में हमें पाकिस्तान की तरफ से काला क्यों चाहिए क्या हमारे देश में कलाकार नहीं है क्या हमारे यहां फिल्में नहीं बनती है हमें एक पाकिस्तान से कलाकार क्यों चाहिए।
हमारे ने आगे कहा मुंबई में जो आतंकी हमला हुआ था उसमें जिन पुलिस अफसर ने अपनी जान गवाई थी उनके घरों में जब टीवी चालू होगा तो क्या वह लोग इस पाकिस्तानी कलाकारों के शो देखेंगे जिनकी वजह से हमारे जवान और पुलिस अफसर शहीद हुए उनके कलाकार हमें नहीं चाही पाकिस्तान से कोई भी कलाकार या फिल्म हम यहां रिलीज हो नहीं होने देंगे हमारी पार्टी महाराष्ट्र तक सीमित है लेकिन मैं बाकी राज्यों से भी यही कहता हूं कि अपने शहरों में भी कोई पाकिस्तानी कलाकार या फिल्म रिलीज न होने दे और इसके विरोध करें हम जरूर विरोध करेंगे महाराष्ट्र में तो पाकिस्तान फिल्म रिलीज नहीं होगी इसे धमकी समझ जाए।
आर्ट और कला को पॉलिटिक्स से अलग रखने की बात पर हमारे ने अपनी राय दी उन्होंने कहा मैं मानता हूं कि आठ और कला और पॉलिटिक्स अलग चीज हैं लेकिन जब वही आर्ट हमारे देश पर हमला करने वालों की होती है तो हमें वह आर्ट नहीं चाहिए हमारे लिए पहले देश आता है फिर कल।
कला की आड़ में हमारे देश पर हमला करने वालों को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे जिस दिन पाकिस्तान की तरफ से हमारे देश पर हमले बंद हो जाएंगे तब हम बात करेंगे फिलहाल के लिए बिल्कुल नहीं।
भारत में कोर्ट हटा चुका है पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स पर लगा बैन।
2016 में हुई पूरी आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी आर्टिकल के भारत में काम करने लग गया था इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ने सुरक्षा और देशभक्ति का वाला देते हुए यह नियम बनाया था कि यह वे सरहद पार के टैलेंट को भारत में काम करने की इजाजत नहीं देंगे इसके बाद फवाद खान माहिरा खान अली जफर और राहत फतेह अली खान जैसे आर्टिस्ट बॉलीवुड में काम करते नहीं नजर आए।
अक्टूबर 2023 में मुंबई हाई कोर्ट ने यह बैन हटाते हुए इस संस्कृति समाज का एकता और शांति के प्रति प्रतिकूल बताया था कोर्ट का यह भी कहना था कि विदेशी विशेष कर पड़ोसी देशों के नागरिकों को का विरोध करना देशभक्त नहीं दर्शाता।
इसे भी पढ़ें: The Great Indian Kapil Sharma Show: कपिल और गैंग संग शनिवार बना फनिवार सुनील ग्रोवर ने छीनी लाइमलाइट।