Mufasa The Lion King Review : साल 2019 में आई हॉलीवुड की फिल्म द लायन किंग (The Lion King) की कहानी हम सभी को पता है उस फिल्म में एक महान राजा मुफासा को दिखाया गया था जिसकी बहुत दुखद मौत हो गई थी उस फिल्म में मुफासा की कहानी आखिर क्या है इसके बारे में नहीं बताया गया था लेकिन अब आप लोगों को मुफसा की कहानी के बारे में जानने का मौका मिलेगा क्योंकि आज थिएटर में मुफासा द लायन किंग रिलीज हो गई है चलिए आज हम आपको बताते हैं यह कैसी है फिल्म।
साल 2019 में आई हॉलीवुड की फिल्म द लायन किंग The Lion King को हम सब देख चुके हैं अगर आपने अब तक नहीं देखी है तो आपने 90 के दशक में इसका एनीमेटेड वर्जन देखा होगा खैर उस फिल्म की कहानी में कैसे एक शेर का बच्चा बड़ा होकर अपने पिता की विरासत को आगे चलकर संभालता है सिंबा ( Simbha ) अपने पिता मुफसा की राजगद्दी को संभालने कई सालों के बाद अपने घर वापस आता है जहां पहले से सकार नाम का एक शेर कब्जा करके बैठा है।
उस फिल्म में दिखाया गया इमोशन और कहानी हर किसी के दिल को छू गई थी उसमें जिस तरह से सिंबा के पिता मुफासा की मौत को दिखाया गया था उसने सभी का दिल तोड़ दिया था हर किसी की आंखें छोटे सिंबा को पिता की मौत से परेशान होता देख नम हो गई थी लेकिन उस फिल्म में मुफासा की क्या कहानी है इसके बारे में नहीं बताया गया था अब लोगों को मौका मिलेगा मुफासा की कहानी को जानने का क्योंकि आज फिल्म मुफासा द लायन किंग थिएटर में रिलीज हो गई है जो द लायन किंग फिल्म का प्री-इक्वल है।
क्या है सिंबा के पिता मुफासा की कहानी।
फिल्म की कहानी दो शेर मुफासा और तक की है छोटा मुफासा अपने माता-पिता के साथ हंसी-खुशी रह रहा होता है जब उसके जीवन में मुसीबत की बाढ़ आ जाती है वह उस बाढ़ में बहकर अपने माता-पिता से अलग कहीं खो जाता है दूर भटकता परेशान होता हुआ छोटा मुफासा एक दिन छोटा मुफासा टाका से मिलता है वह उसे अपने घर ले जाता है जहां उसके पिता नवाब ( ओबासी ) उसे अपनाने से इनकार कर देते हैं क्योंकि उनकी नजर में वह आवारा है।
एडवेंचर से भरपूर है मुफासा की कहानी।
फिल्म के डायरेक्टर बेरी ने द लायन किंग फिल्म की लेगेसी को इस फिल्म में भी कायम रखा फिल्म शुरुआत से ही अपना जादू बिखरने लगती है फिल्म में दिखाए गए जंगल के सीन बेहद खूबसूरत और मनमोहक है मुफासा और टांका का सफर जिस जगह से भी होकर गुजरता है वह बड़े पर्दे पर शानदार ही लगता है आपको किसी भी एंगल से यह नहीं महसूस होगा कि इसमें दिखाए गए विजुअल्स कंप्यूटर ग्राफिक के जरिए बनाए गए हैं फिल्म में दिखाए गए शेर की हर एक डिटेल लाजवाब है ऐसा लगता है कि मानो फिल्म में असली शेर है फिल्म में दिखाए गए जितने भी जानवर है उन सभी की डिटेलिंग शानदार है फिल्म का एक-एक सीन बेहद मनमोहक कर देने वाला है फिल्म की कहानी आपको शुरू से लेकर अंत तक बांधे रखती है सीन्स में इस्तेमाल किए गए गानों और ट्यूंस का परफेक्ट मैच भी है जो इसे इंगेजिंग बनाए रखना है।
आपको एक बार जाकर मुफासा की कहानी को जरुर देखना चाहिए क्योंकि इस फिल्म में जो मुफासा की कहानी बताई गई है वह काफी ही बेहतरीन है और आपको ये फिल्म शुरू से लेकर आखिरी तक कहीं भी बोर होने नहीं देगी और थिएटर में आपको इसका विजुअल काफी बेहतरीन नजर आएगा और आपको बहुत ही एंटरटेन करेगा।
इसे भी पढ़ें: Varun Dhawan Baby John : बेबी जॉन का शूट करना नहीं था वरुण धवन के लिए आसान: सीन करते हुए कई बार रो पड़े थे एक्टर।