SportsNEWS

IPL 2024: सबने उड़ाया था मजाक, बोले: लुटा दिए 25 करोड़ रुपया; सिर्फ 2 मैचों से KKR को बना डाला चैंपियन।

IPL 2024: मिचेल स्टार्क 2024 के ऑक्शन में आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे. लोगों ने उनका और गौतम गंभीर का खूब मजाक उड़ाया था।

Mitchell Starc KKR News: कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR) ने आईपीएल 2024 सीजन शुरू होने से पहले ऑक्शन में बहुत बड़ा दांव खेला था. KKR फ्रैंचाइज़ी ने मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) पर 24.74 करोड़ रुपये की बोली लगाकर उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) के इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया था. चूंकि स्टार्क 2015 के बाद आईपीएल में वापसी करें थे, इसलिए KKR मैनेजमेंट के फैसले का जमकर उपहास किया गया. चूंकि गौतम गंभीर ने KKR की टीम में मेंटर के तौर पर वापसी की थी, इसलिए एक ही खिलाड़ी पर करोड़ों की रकम लुटाने पर उनका भी खूब मजाक बनाया गया

मिचेल स्टार्क ने सीजन के पहले 2 मैचों में 8 ओवर की गेंदबाजी की, जिनमें उन्होंने 100 रन लुटाए और कोई विकेट भी नहीं लिया. ऐसे में मिचेल स्टार्क और खासतौर पर गौतम गंभीर के फैसले को लेकर लोगों ने जमकर ट्रोल किया था. यहां तक कि लोगों ने कहा कि KKR मैनेजमेंट ने बेकार फैसला लेकर करीब 25 करोड़ रुपये यूं ही लुटा दिए हैं. मगर बहुत कम लोगों को अंदाजा था कि प्लेऑफ में जाते ही स्टार्क बल्लेबाजों पर कहर बनकर आने वाले हैं

प्लेऑफ में बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे

मिचेल स्टार्क ने आईपीएल 2024 के लीग स्टेज में 12 मैच खेलते हुए 12 विकेट चटकाए और इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 10 से भी ऊपर रहा. मगर सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) के खिलाफ क्वालीफायर-1 मैच में उन्होंने ट्रेविस हेड को गोल्डन डक (यानि 0 पर आउट) का शिकार बनाया. हेड वही बल्लेबाज हैं, जो पूरे सीजन के दौरान बल्लेबाजों की जमकर रन बना कर रहे थे. उन्होंने पहले क्वालीफायर-1 में 3 अहम विकेट झटके. वहीं जब फाइनल मैच की बारी आई तब मिचेल स्टार्क ने अभिषेक शर्मा की गिल्लियां बिखेरीं और राहुल त्रिपाठी को भी पवेलियन की ओर भेजा. जहां एक समय पर स्टार्क का मजाक उड़ाया जा रहा था, अब केवल 2 प्लेऑफ मुकाबलों में 5 विकेट लेकर वो KKR की चैंपियन टीम के हीरो बनकर उभर गए हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Shahnawaz Sharif

Shahnawaz Sharif, BH24 News की डिजिटल टीम के साथ बतौर रिपोर्टर जुड़े हुए हैं. BH24 News द्वारा दी गई सूचनाएँ केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं। हम किसी भी जानकारी की सटीकता, पूर्णता या समय पर होने की गारंटी नहीं देते। किसी भी निर्णय लेने से पहले कृपया स्वयं सत्यापन करें और आवश्यकतानुसार विशेषज्ञ सलाह लें। BH24 News के माध्यम से प्रदान की गई जानकारी के उपयोग से उत्पन्न होने वाली किसी भी प्रकार की हानि के लिए हम उत्तरदायी नहीं होंगे। Thank You...

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *