Miss World 2025 का आयोजन इस साल हैदराबाद में हो वाला हैं पिछले साल भी इंडिया ने ही मिस वर्ल्ड के प्रतियोगिता को होस्ट किया था और इस साल भी Miss World 2025 के इवेंट्स को होस्ट करने वाला हैं. Miss World 2025 Competition का Schedule सामने आ चूका हैं।
Miss World 2025प्रतियोगिता की तैयारी शुरू कर दी गई है इस बार भी भारत में Miss World 2025 प्रतियोगिता की मेजबानी करते हुए दिखेगा इस साल का आयोजन हैदराबाद के शहर में किया जा रहा है इस बार मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता की भागेदारी तेलंगाना सरकार को दिया गया है इसके लिए तेलंगाना सरकार 200 करोड रुपए का खर्च किए जाने का अनुमान बता रही है बता दे कि पिछले साल भी इंडिया ने Miss World 2024 को होस्ट किया था।
मिस वर्ल्ड कंटेस्टेंट में 120 से लेकर 140 देश की सुंदरियां शामिल होने की आशंका बताई जा रही है भारत की तरफ से नंदिनी गुप्ता प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं नंदिनी को देखने के लिए लोग बहुत एक्साइटेड हैं हर कोई यह देखें देखना चाहता है कि क्या कमाल दिखाती नजर आएंगे यह भारतीय कंटेस्टेंट “Miss World 2025” 7 मई से शुरू होने जा रहा है और 31 में तक चलने वाला है।
कब से शुरू होगा Miss World 2025
“Miss World 2025” 7 मई से शुरू होने जा रहा है और 31 मई तक चलने वाला है।
लगातार दूसरी बार मेजबानी कर रहा है भारत
बता दे कि पिछले साल Miss World 2025 कंटेस्टेंट मुंबई में जिओ वर्ल्ड का कन्वेंशन सेंटर में होस्ट किया गया था यह कांटेस्ट बहुत जोर- शोर से हुआ था Miss World 2024 चेक रिपब्लिक की क्रिस्टीना पिस्जकोवा ने जीता था क्रिस्टीना साल की विनर बनाकर अपना ताज पहनी थी।
View this post on Instagram
Miss World 2025 में नंदिनी करेंगी इंडिया को रिप्रेजेंट
भारत की तरफ से नंदिनी गुप्ता पार्टिसिपेट कर रही है नंदिनी कोटा शहर के राजस्थान के रहने वाली है अपनी स्कूल की पढ़ाई सेंट पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल से किया हुआ है तो मुंबई के लाला लाजपत राय कॉलेज से नंदिनी ने अपनी स्नातक यानी ग्रेजुएशन की पढ़ाई को पूरी किया है उन्होंने बिजनेस मैनेजमेंट के भी पढाई किया हुआ है और Miss World 2025 के लिए वह पार्टिसिपेटेंट बनने के लिए तैयार है और वह भारत को रिप्रेजेंट करने वाली है।
क्या हो रहा है यह बवाल
तेलंगाना के इस साल Miss World 2025 की मेजबानी करने पर कई सारे बवाल उठ रहे हैं उन्होंने आयोजन के लिए होने वाले खर्चे में 200 करोड़ का अनुमान लगाया है जिस के बाद राज्य में विपक्षी पार्टी भारत राष्ट्र समिति ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की सरकार पर कई सारे निशाना साधते हुए बताया है BRS नेता केटी रामाराव ने कहा कि यह सरकारी धन का दुरुपयोग किया जाएगा।
इसे भी पढ़े : IPL Schedule 2025 जारी, KKR और RCB के बीच 22 मार्च को पहला मुकाबला.