Mirzapur Season 3 Review: जैसे ही ‘मिर्जापुर’ सीजन 3 रिलीज़ हुआ, सोशल मीडिया पर मच गया तहलका, लोग बोले- ‘गज़ब भौकाल, बवाल है!’

By
Last updated:
Follow Us

Mirzapur Season 3 Review: मिर्जापुर 3′ इस साल की सबसे प्रतीक्षित सीरीज में से एक थी, इस सीरीज का  फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब हो गया है यह इंतजार खत्म । ‘मिर्जापुर 3’ प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है, और एक बार फिर से कालीन और गुड्डू भैया का भौकाल देखने को मिला है। जैसे ही रात को ‘मिर्जापुर 3’ रिलीज हुई, लोगों ने इसे रातभर में ही देखने वाले काफी बढ़ गयी । सीरीज देखने के बाद सारे दर्शक अपने रिव्यू सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं। ‘मिर्जापुर 3’ को मिक्स रिव्यू मिले हैं: कुछ लोग इसकी तारीफ करते नहीं रुक रहे, जबकि कुछ का कहना है कि सीजन 1 ही सबसे बेहतरीन था। आइए, जानते हैं सब लोगो ने इस सीरीज को कैसे रिव्यू दिया है

मिर्जापुर 3 की बात करें तो इसमें पंकज त्रिपाठी, अली फजल, विजय वर्मा, श्वेता त्रिपाठी और कई कलाकार अहम रोल निभाते नजर आए हैं. मुन्ना भैया को लोगों ने मिर्जापुर 3 में बहुत ही जयादा मिस किया है. कुछ लोगों का कहना है कि मुन्ना भैया के बिना ये सीरीज में मजा नहीं है.

बहुत  पसंद लोगों को आई : Mirzapur Season 3 Review


सोशल मीडिया पर हर जगह ‘मिर्जापुर 3’ ही छाया हुआ है। एक यूजर ने लिखा- “मिर्जापुर सीजन 3 गजब भौकाल हैं, बवाल हैं। मुन्ना भैया तो रहे नही शुरू में ही चल बसे। कंट्रोल, पॉवर, इज्जत – Guddu Pandit।” वहीं दूसरे ने लिखा- “बाबूजी का ही बेटा है। ‘Mirzapur’ Season 3 गजब भौकाल है रे बाबा, कंट्रोल, पॉवर, इज्जत। माहौल गर्म है।”

एक यूजर ने लिखा

“गुड्डू भैया, तुम्हारी इज्जत ओर बढ़ गई।” वहीं कुछ लोगों को ये सीजन पसंद नहीं आया है। एक ने लिखा- “4 साल लगे, तुम्हें फिर भी हासिल किया। लानत है यार।” एक ने लिखा- “#MirzapurOnPrime के 7 एपिसोड देखे, बहुत खराब; पंकज त्रिपाठी शोपीस की तरह काम करते हैं मिर्जापुर 3 में। इस बात की स्पष्ट समझ नहीं है कि इसके मुख्य किरदारों को उनकी पूरी क्षमता तक कैसे इस्तेमाल किया जाए।”

कुछ लोग मुन्ना भैया के सीजन 3 में ना होने पर भी नाराज हैं। उनका कहना था कि इस सीजन में उन्हें होना चाहिए था। अगर आप भी इसे देखने का मन बना रहे हैं, तो इसे प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Hathras Stampede SIT Report: हाथरस मामले पर बड़ा अपडेट: सीएम योगी को सौंपी गई SIT की 15 पन्नों की रिपोर्ट, जानें- इसमें क्या है?

For Feedback - contact@bh24news.com

Leave a Comment