SportsNEWS

Manu Bhaker Medals News : मनु भाकर के ओलंपिक मेडल का रंग 5 महीने में पड़ा फीका: अब मिलेंगे मनु भाकर को नए मेडल।

Manu Bhaker Medals News : भारत की स्टार शूटर खिलाड़ी मनु भाकर के मेडल का रंग पाड़ा फीका।

Manu Bhaker Medals News : मनु भाकर में विलक्षण प्रतिभा है उन्होंने पेरिस ओलंपिक में दो ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इसे साबित भी किया है मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में पहले 10 मीटर एयर पिस्टल में मेडल जीतकर पोडियम पर जगह बनाई थी इसके बाद उन्होंने सरबजोत सिंह के साथ मिलकर 10 मी मिक्सड टीम इवेंट में अपना दूसरा ब्रॉन्ज मेडल जीता था।

भारत की स्टार शूटर मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 में दो ब्रॉन्ज मेडल जीत का इतिहास रचा था मगर अब उनके यह मेडल फीके पड़ने लगे हैं दरअसल मेडल का रंग फीका पड़ गया है इसी बीच इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने भी अच्छी खबर दी है।

इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने कहा है कि वो जल्द ही इन सभी मेडल को बदल देंगे साथ ही जिन एथलीट्स के मेडल फीके पड़े हैं उन्हें नए मेडल बदल कर दिए जाएंगे बता दे की मेडल के रंग उतरने की शिकायत अकेली मनु भाकर नहीं की है।

दुनिया भर में अब तक 100 से ज्यादा एथलीट्स ने मेडल का रंग उड़ने की शिकायत की है यह जानकारी फ्रांसीसी ऑनलाइन मीडिया आउटलेट ने दी है इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने कहा है कि सभी एथलीट्स को मेडल बदल कर दिए जाएंगे।

मेडल बदलने का काम अगस्त से जारी है।

यह मेडल एक संस्था मोनने डी पेरिस ने बनाए हैं इस संस्था के प्रवक्ता ने अपनी सफाई में कहा है कि मेडल डिफेक्टिव नहीं है ज्यादातर मेडल ने सिर्फ रंग छोड़ा है ऐसे मेडल को हम बदल कर दे रहे हैं मेडल बदलने का काम अगस्त से जारी है जो आगे भी चलता रहेगा बता दे की मनु भाकर में विलक्षण प्रतिभा है तो उन्होंने पेरिस ओलंपिक में दो ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इसे साबित भी किया है मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में पहले 10 मीटर एयर पिस्टल में मेडल जीतकर पोडियम पर जगह बनाई थी इसके बाद उन्होंने सरबजोत सिंह के साथ मिलकर 10 मी मिक्सड टीम इवेंट में अपना दूसरा मेडल जीता था।

एफिल टावर के लोहे से बने हैं यह सभी मेडल।

दरअसल पेरिस ओलंपिक के सभी मेडल को एक खास तरीके से बनाया गया है इन सभी मेडल्स को ऐतिहासिक एफिल टावर के लोहे के टुकड़ो से बनाया गया है और मेडल के ऊपरी भाग पर करीब 18 ग्राम लोहे से एक हेक्सागोन बनाया गया था।

इसके अलावा मेडल के ऊपरी भाग पर एफिल टावर की आकृति बनाई गई है बता दे कि जब आखिरी बार एफिल टॉवर की रिपेयरिंग की गई तो उससे कई लोहे के टुकड़ों को निकाल दिया गया था इसी से ये सभी मेडल बनाए गए हैं।

मेडल बदलने की प्रक्रिया जारी।

पेरिस ओलंपिक 2024 में कई खिलाड़ियों ने मेडल जीतकर इतिहास रचा था जिसमें मनु भाकर का भी नाम शामिल है लेकिन मनु भाकर ने शिकायत की इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी से कि उनके मेडल का रंग फीका पड़ रहा है कमेटी ने भी एक खुशखबरी देते हुए कहा है कि मेडल बदल दिए जाएंगे साथ ही कई खिलाड़ियों ने भी इसकी शिकायत की है कि मेडल के रंग उतर रहे हैं जिससे ओलंपिक कमेटी ने कहा है कि सभी के मेडल बदलने की प्रक्रिया जारी है जल्द ही मनु भाकर की भी मेडल बदलकर नई दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें: Thala Ajith Kumar News : कार एक्सीडेंट में बाल बाल बचे एक्टर अजीत: फैंस से बोले तुम कब जिंदगी जीने वाले हो।

Neyaz Ahmad

Neyaz Ahmad, BH24 News की डिजिटल टीम के साथ बतौर रिपोर्टर जुड़े हुए हैं. BH24 News द्वारा दी गई सूचनाएँ केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं। हम किसी भी जानकारी की सटीकता, पूर्णता या समय पर होने की गारंटी नहीं देते। किसी भी निर्णय लेने से पहले कृपया स्वयं सत्यापन करें और आवश्यकतानुसार विशेषज्ञ सलाह लें। BH24 News के माध्यम से प्रदान की गई जानकारी के उपयोग से उत्पन्न होने वाली किसी भी प्रकार की हानि के लिए हम उत्तरदायी नहीं होंगे। Thank You...

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *