Make UPI Payment Even If There Is No Money: क्या आप भी एक यूपीआई यूजर है अगर आप भी एक यूपीआई यूजर है तो क्या आपको भी कभी-कभी यूपीआई पेमेंट करते वक्त बैंक बैलेंस खत्म या जीरो बैंक बैलेंस सी प्रॉब्लम उसका सामना करना पड़ता होगा लेकिन एनपीसीआई (NPCI) ने आपके लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है जिसके अंतर्गत अब आप बिना बैंक बैलेंस के भी यूपीआई पेमेंट कर पाएंगे और इसलिए हम आपको अपने इस आर्टिकल में पूरे विस्तार पूर्वक से Make UPI Payment Even If There Is No Money के बारे में बताएंगे इसके पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको बने रहना होगा हमारे साथ।
साथ ही हम आपको यह भी बता देना चाहते हैं कि Make UPI Payment Even If There Is No Money लेकर एनपीसीआई ( NPCI) द्वारा कुछ नई अपडेट भी जारी की गई है जिसे हम अपने इस आर्टिकल में बिंदुओं की सहायता से आपको इसकी पूरी जानकारी प्रोवाइड करेंगे इसके लिए आपको बने रहना होगा हमारे साथ हमारे इस आर्टिकल के अंत तक ।
तथा हम आपको अपने इस आर्टिकल के अंत में एक क्विक लिंक भी प्रदान करेंगे इसके सहायता से आप बहुत ही आसानी से इसी प्रकार के लेटेस्ट आर्टिकल का प्राप्त करके इसका लाभ उठा पाएंगे।
Make UPI Payment Even If There Is No Money : Highlights
Name of the Body | NPCI |
Name of the Article | Make UPI Payment Even If There Is No Money |
Type of Article | Latest Update |
Name of the New Service / Feature? | Credit Line On UPI Service |
Detailed Information of Make UPI Payment Even If There Is No Money? | Please Read The Article Completely. |
अब जीरो बैंक बैलेंस होने पर भी कर पायेगें UPI Payment, NPCI की ओर से लांच किया गया नया फीचर, जाने क्या है पूरी रिपोर्ट – Make UPI Payment Even If There Is No Money?
यहां हम आपको आप सभी बैंक अकाउंट होल्डर स्पेशली यूपीआई यूजर्स को डेडीकेटेड इस आर्टिकल में हम Credit Line On UPI को लेकर नई अपडेट के बारे में बताए जाते हैं जो कि इस प्रकार से है:
Make UPI Payment Even If There Is No Money – Brief Introduction
- यहां हम आप सभी यूपीआई यूजर्स ऑनलाइन पेमेंट करने वाले यूथ को आए दिन बैंक बैलेंस खत्म होने की प्रॉब्लम होती रहती है जिस कारण से जरूरी पेमेंट नहीं कर पाते थे जिस कारण से उन्हें काफी लॉस उठाना पड़ता था लेकिन अब ऐसा बिल्कुल भी नहीं होगा क्योंकि अब आप सभी यूपीआई यूजर्स बिना बैंक बैलेंस के भी यूपीआई पेमेंट कर पाएंगे और अपने जरूरी कार्यों को सक्सेसफुली कंप्लीट कर पाएंगे।
NPCI की ओर से लॉन्च हुई नये फीचर का नाम और काम क्या है?
- यहां हम आपको बता देना चाहते हैं कि एनपीसीआई द्वारा Global Fintech Fest मे Credit Line On UPI फीचर्स का लॉन्च किया गया है इस फीचर के अंतर्गत आप बिना बैंक बैलेंस के भी अपने यूपीआई से ऑनलाइन पेमेंट कर पाएंगे।
- हम आपको यह भी बता देना चाहते हैं कि रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने कुछ समय पहले ही प्री सेंक्शन्ड क्रेडिट लाइंस को यूपीआई से जोड़ने का ऐलान किया था ।
- लेकिन प्रेजेंट के टाइम में केवल सेविंग्स अकाउंट , ओवरड्राफ्ट अकाउंट्स , प्रीपेड वॉलेट और रुपए क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से ऐड किया जा सकता है
किन बैंको ने दी क्रेडिट लाइन यूपीआई से ज्वाइन होने की परमिशन?
आईसीआईसीआई बैंक
पंजाब नेशनल बैंक
एचडीएफसी बैंक
इंडियन बैंक और
एक्सिस बैंक आदि ।
कस्टमर्स को क्रेडिट लाइन यूपीआई के यूज पर देना होगा इंट्रेस्ट?
- अब यहां हम आपको यह बता देना चाहते हैं कि वैसे तो निश्चित समय के लिए क्रेडिट कार्ड से खर्च की गई अमाउंट पर आपको इंटरेस्ट नहीं देना होता है लेकिन क्रेडिट लाइन यूपीआई के उसे से खर्च किए गए अमाउंट पर आपको इंटरेस्ट देना होगा
किन बैंको में मिलेगी Credit Line On UPI की फैसिलिटी?
- यहां हम आपको यह बता देना चाहते हैं कि एनपीसीआई द्वारा केवल कुछ बैंकों में ही Credit Line On UPI की शुरुआत की गई है लेकिन वह जल्द ही सभी छोटे-छोटे वह बड़े बैंकों में इस फैसिलिटी को लांच कर दिया जाएगा ताकि सभी बैंकों के कस्टमर इस नए फीचर्स का फायदा ले पाएंगे।
Credit Line On UPI के यूज पर लग सकता है 1.2% का इंट्रेस्ट?
- अब आखिर में हम आप सभी यूपीआइ यूजर्स को यह जानकारी देना चाहते हैं कि क्रेडिट लाइन यूपीआई के उपयोग पर पूरे 1.2% का इंटरेस्ट लगाया जा सकता है ताकि आप बड़े पैमाने पर कस्टमर्स को आरामदायक सेवा प्रोवाइड करवाई की जा सकती है।
निष्कर्ष
आज क्या हमारे इस आर्टिकल में हमने आप सभी Make UPI Payment Even If There Is No Money इस आर्टिकल में न केवल क्रेडिट लाइन ऑन यूपीआई के बारे में पूरी जानकारी बताइ बल्कि उससे जुड़ी जो भी नई अपडेट थी सभी के बारे में आपको बता दिए हैं ताकि आप बहुत ही आसानी से इस अपडेट लाभ उठा सकेंगे ।
तथा हम आपसे ही आशा करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा तो इसे लाइक शेयर और कमेंट जरुर करें।
क्विक लिंक्स
Join Our Whatsapp Channel | Click Here |