Law me PhD Kaise Kare : जैसा कि हम सभी लोगों को यह पता है कि वकील बनना आज के वक्त में एक अच्छा करियर ऑप्शन है पर इसकी मांग भी बहुत अधिक है यह रीजन है कि आज के वक्त में ज्यादातर युवा लॉ के फील्ड में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं । ऐसे में अगर आप भी कानून की पढ़ाई पढ़ना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इसमें बैचलर डिग्री लेना होगा उसके बाद कानून में मास्टर या एचडी कर सकते हैं ऐसे में यदि आप भी Law me PhD Kaise Kare का कोर्स करना चाहते हैं तो आप बहुत ही आसानी से इस कोर्स को कर सकते हैं।
क्योंकि इसमें करियर बनाने का बहुत ही पॉसिबिलिटी है अब आपके मन में यह भी क्वेश्चन आएगा कि आप कानून में पीएचडी का कोर्स आखिर करेंगे कैसे? इसकी एबिलिटी क्या होगी? फीस कितनी होगी? कौन-कौन से इंडियन यूनिवर्सिटी है ?जहां पर आप कानून में पीएचडी का कोर्स बहुत ही आसानी से कर सकते हैं तो अगर आप इन सब के बारे में कुछ भी नहीं जानते और इसकी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे आर्टिकल के साथ जुड़े रहना होगा जिसमें हम आपको बताएंगे कि Law me PhD Kaise Kare की पूरी जानकारी।
Law me PhD Kaise Kare : Highlights
Name of the Article | Law me PhD Kaise Kare |
Type of Article | Career |
Who Can Do These Jobs? | All of Us |
Mode | Online and Offine |
Detailed Information of Law me PhD Kaise Kare | Please Read The Article Completely. |
What Is Phd Course In Law ?
अब हम आपके यहां यह बताएंगे कि Law me PhD Kaise Kare आखिर होता क्या है? कानून के फील्ड में पीएचडी कोर्स का एक तरह का डॉक्टरेट लेवल का डिग्री प्रोग्राम होता है यह कोर्स तीन से पांच साल का होता है जिसके लिए जो कैंडिडेट होता है उसके पास लॉ में मास्टर डिग्री होना अनिवार्य है इस कोर्स को करने के बाद कोई भी विद्यार्थी कॉलेज प्रोफेसर या लेक्चरर बन सकता है और इसमें अपने करियर के बेहतर ऑप्शन मौजूद है यही कारण है कि आज के वक्त में युवाओं का इंटरेस्ट कानून के क्षेत्र में बहुत ज्यादा ही बढ़ता जा रहा है।
Eligibility of Phd course in law
अगर आप बीपी एचडी कोर्स कानून के फील्ड में करना चाहते हैं तो उसके लिए इंडिया में कैंडिडेट के पास विद्यार्थी और कम से कम 55% नंबर के साथ लो में मास्टर डिग्री होना अनिवार्य है इसके अलावा विद्यार्थी को एचडी से जुड़े एंट्रेंस एग्जाम जैसे PET, NET, ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट आदि होना बहुत ही जरूरी है तभी जाकर उसका एडमिशन Law me PhD Kaise Kare में हो पाएगा जबकि फॉरेन में अगर पीएचडी कोर्स कानून के क्षेत्र में करना चाहते हैं टोला में मास्टर डिग्री होना अनिवार्य है।
इसके अतिरिक्त विद्यार्थी को LSATका एग्जाम क्वालीफाई करने पड़ेंगे फॉरेन में कुछ ऐसे यूनिवर्सिटीज है जहां पर SAT या GRE मार्क्स की जरूरत पड़ती है फॉरेन की यूनिवर्सिटीज में दाखिला के लिए IELTS या TOEFL टेस्ट मार्क्स जरूरी होते हैं जिसमें IELTS मार्क्स 7 या उससे अधिक और TOEFL अंक 100 या उससे अधिक होना ही चाहिए। साथ ही हम आपको जानकारी के लिए बता दे की फॉरेन की यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए SOP, LOR, CV/Resume और पोर्टफोलियो सबमिट करना पड़ता है तभी जाकर कैंडिडेट का एडमिशन फॉरेन के यूनिवर्सिटी में हो पता है
Entrance exam of Phd Law course
यदि आप भी कानून के क्षेत्र में पीएचडी का कोर्स करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देनी होगी जिसकी जानकारी हम आपको नीचे दे रहे है।
NET
PET
All India Law Entrance Test
उपरोक्त सभी एंट्रेंस एग्जाम कानून के क्षेत्र में पीएचडी कोर्स करने के लिए बहुत ही जरूरी है तथा इसे पास करने के बाद ही आपको Phd Law Course में एडमिशन मिल पाएगा।
Career option in Phd Law course
अगर आप सफलतापूर्वक कानून के क्षेत्र में पीएचडी कर लेते हैं तो आपके पास करियर के कौन-कौन से विकल्प है आप किन-किन क्षेत्रों में काम कर सकते हैं कहां पर आपको अच्छा खासा वेतन मिलेगा इसकी पूरी जानकारी हमने आपको नीचे दी है।
- Professor
- Lecturer
- College principal
- Judge
- lawyer
- legal adviser
Top and best Indian Institute for phd Law course
इंडिया में अगर आप कानून में पीएचडी का कोर्स करना चाहते हैं तो भारत में बेहतरीन इंस्टिट्यूट है जहां से आप कानून के क्षेत्र में पीएचडी का कोर्स कर सकते हैं इसकी जानकारी हमने आपको नीचे दी है जो कि इस प्रकार है।
- NLU , Jodhpur
- Nalsar , Hyderabad
- SLS , Pune
- NUJS , Kolkata
- GNLU , Gandhinagar
- Symbiosis University , Pune
- Banaras Hindu University , Varanasi
- AMU , Aligarh
- Delhi University
Syllabus of Phd law course
अगर आप कानून के बिल में पीएचडी कोर्स कर रहे हैं तो उसका सिलेबस क्या होता है उसके बारे में अगर आप नहीं जानते हैं तो इसकी जानकारी हम आपको नीचे दे रहे हैं जो कि इस प्रकार से है।
- Human right law international business public law foundation Of business law civil rights law research method law.
- G global Business environment.
- Judicial process law and Kotla and society in historical perspective anti trust policy industrial organisation project work.
Top and best foreign Institute for Phd course
अगर आप भी कानून के फील्ड में पीएचडी करने के लिए बेस्ट फॉरेन यूनिवर्सिटी कौन-कौन सी है या जानना चाहते हैं तो इसकी जानकारी हम आपको नीचे दे रहे हैं जो कि इस प्रकार से है।
- Harvard University , America
- Oxford University , UK
- Cambridge University , UK
- Yell University , America
- Stanford University , America
- New York University , America
- London school of economics , UK
- Columbia University , America
- University of Chicago , America
Job profile & Salary of Phd Law course
अगर आप कानून के क्षेत्र में पीएचडी का कोर्स कंप्लीट कर लेते हैं और उसके बाद आप यह सोचते हैं कि आपको सैलरी कितना मिलेगा तो इसकी जानकारी हम आपको बता दे की वेतन इस पर डिपेंड करेगा कि आप कौन से पोस्ट पर काम कर रहे हैं इसकी पूरी जानकारी हम आपको नीचे दे रहे हैं जो इस प्रकार से है।
- Supreme court lawyer : 12-15 lakh
- Supreme court judge: 15-16
- High court judge: 14-15
- College professor: 10-12
- College principal: 12-14
- Lecturer: 9-10
Conclusion
आज क्या हमारे इस आर्टिकल में हमें आपको न केवल Law me PhD Kaise Kare के बारे में बताया है बल्कि उसकी क्या क्वालिफिकेशन , होगी क्या एलिजिबिलिटी होगी, सैलरी, बेस्ट फॉरेन यूनिवर्सिटी, इंडियन यूनिवर्सिटी , सिलेबस , करियर ऑप्शन , एंट्रेंस एग्जाम इन सभी के बारे में आपको पूरी जानकारी प्रदान की है ।
तथा हम आपसे यह आशा करते हैं की आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा तो इसे लाइक शेयर और कमेंट जरुर करें।
क्विक लिंक्स
Follow Whatsapp Channel | Click Here |