Khakee The Bengal Chapter: इस वक्त Khakee The Bengal Chapter काफी सुर्खियों में बना हुआ है तो आईए जानते हैं कि इस सीरीज को किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर और कितने बजे कब रिलीज किया जाएगा ।
Khakee The Bengal Chapter अपनी अनाउंसमेंट के बाद से ही चर्चा में बनी हुई है नीरज पांडे की इस क्राईम थ्रिलर सीरीज को लोगों द्वारा काफी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है वही फिल्म निर्माता एक और दिलचस्प सीरीज के साथ वापस आये है Khakee The Bengal Chapter सीरीज Khakee The Bihar Chapter के शेड्यूल सीक्वल ही है और निर्माता अब दर्शकों को 2000 के दशक की शुरुआत में पश्चिम बंगाल ले जाएंगे तो आईए जानते हैं कि Khakee The Bengal Chapter कब और कितने बजे कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा।
Khakee The Bengal Chapter रिलीज की तारीख और ओटीपी प्लेटफार्म
बंगाल की पृष्ठभूमि पर सेट की गई Khakee The Bengal Chapter की कहानी काफी ज्यादा पॉलिटिक्स क्रीम और लॉ एनफोर्समेंट और करप्शन के जटिलता को दुनिया के इर्द-गिर्द घूमती है यह मच अवेटेड सीरीज आज 20 मार्च 2025 को Netflix ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा दोपहर के 1:30 बजे से ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix पर इसकी स्ट्रीमिंग अवेलेबल कराई जा रही है ।
Khakee The Bengal Chapter की कहानी कैसी है
2000 के दशक की शुरुआत में ही कोलकाता में सेट हुई सीरीज IPS अधिकारी अर्जुन मैत्रा (जीत स्टारर) पर बेस्ड होने वाली है यह अधिकारी गैंगस्टर और भ्रष्ट नीरज नेताओं द्वारा शहर में पढ़ते हुए घातक अपराध का खत्म करने के मिशन पर बनाई गई है और आधारित है एक सम्मानित अधिकारी का दुखद मौत के बाद ही अर्जुन मैत्रा राजनीतिक भ्रष्टाचार और आपराधिक नेटवर्क की उलझी हुई एक खौफनाक दुनिया में उतरता है
व्यवस्था बहाल करने की जिम्मेदारी को अपने ऊपर ले लेता है सीरीज में जितने IPS अधिकारी अर्जुन मैत्रा की भूमिका को खूब बखूबी से निभाते हुए दिखाई दिए देंगे और और प्रोसेनजीत चटर्जी ने पॉलिटिशियन वरुण राय की भूमिका को निभाया हुआ है चित्रांगदा सिंह भी इस शो में अपनी अहम रोल को निभाया है ।
इसे भी पढ़ें : Seema Haider News: पाकिस्तानी सीमा हैदर फिर बनीं मां, बेटी को भारतीय नागरिकता नहीं? फसा पेंच!