Jammu Kashmir Encounter:जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन में बुधवार को एक बार फिर सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। यह मुठभेड़ बारामूला के वाटरगाम इलाके में हुई। सुरक्षाबलो ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी शुरू कर दी थी।
साथ ही हादीपोरा में भी आतंकियों के छिपे होने की सूचना सुरक्षाबलों को मिली थी। वहाँ भी सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुए मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए और एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गया
Jammu Kashmir Encounter
जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन में, आज यानी बुधवार को एक बार फिर सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर हो गए।
बुधवार की सुबह सुरक्षाबलों सूचना मिली थी कि बारामूला के वाटरगाम इलाके में कुछ आतंकवादी मौजूद है। जिसके बाद सुरक्षाबल के सैनिक तुरंत एक्शन में आए और इलाके की घेराबंदी कर तलाशी शुरू कर दी।
आपको बता दे कि- आज सुबह ही सुरक्षा बलों को सूचना मिली थी कि हादीपोरा में आतंकियों के छिपे हुए है। इस सूचना के आधार पर ही तलाशी अभियान आरंभ किया गया था।
इस सर्च ऑपरेशन को लेकर अधिकारियों ने बताया कि- सर्च के दौरान आतंकवादियों ने हमला करना शुरू कर दिया था। जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने भी जवाबी फायरिंग शुरू कर दी। इस भीषण मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए और एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गया।
बड़े पैमाने पर चलाया गया सर्च ऑपरेशन
आपको बता दे कि- जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमलों के बाद बारामूला के हादीपोरा में आज यानी बुधवार को कुछ संदिग्ध लोगो को देखा गया था। आतंकवादियों के छिपे होने की खबर के आधार पर बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया था।
साथ ही जिस इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका थी, प्रशासन ने सुरक्षा एहतियात को बरतते हुए वहाँ के डिग्री कॉलेज को बंद कर दिया है।
VIDEO | Visuals from Baramulla in Jammu and Kashmir where an encounter between security forces and terrorists broke out earlier today.
(Note: Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/OAjUoK47RO
— Press Trust of India (@PTI_News) June 19, 2024
बांदीपोरा में भी मारा गया एक आतंकी
आपको बता दे कि बारामूला के वाटरगाम इलाके में हुए मुठभेड़ से पहले बांदीपोरा में भी सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया था। आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों सर्च ऑपरेशन के दौरान ही उनपर फायरिंग शुरू कर दी थी। जिसके बाद दोनो के बीच भीषण मुठभेड़ शुरू हो गया था।
Also Read This: आतिशी ने पीएम नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर लगाई पानी दिलाने की गुहार, “21 जून” तक नहीं मिला पानी तो होगा अनिश्चितकाल के लिए सत्याग्रह।