ITR Refund Scam: आजकल स्कैनर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने के लिए कई तरह के रास्ता निकाल लेते हैं कई स्कामर्स अब इनकम टैक्स रिटर्न के जरिए लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं और कई लोगों को अपना शिकार बना भी लिए हैं इनकम टैक्स रिटर्न है की आखिरी तारीख 31 जुलाई थी आज से नया महीना शुरू हो गया है तो कई लोगों के पास अब तक रिटर्न पहुंच चुका होगा।
लेकिन जबकि कुछ लोगों को अभी तक रिटर्न आने का इंतजार में लगे हैं साइबर ठग ऐसे ही लोगों को अपना सीनियर शिकार का निशाना बना रहे हैं लोगों को इत्र के नाम पर फर्जी मैसेज भेजे जा रहे हैं जिन में से उनके अकाउंट की वेरीफाई करने के लिए कहा जा रहा है।
ITR Refund SCAM में क्या है
ITR Refund Scam: स्कैनर यहां पर उन लोगों को अपना शिकार का बनना चाह रहे हैं जिनके पास रिटर्न नहीं गया है स्कैनर उनको ITR के नाम पर फर्जी मैसेज भेजते हैं भेजते हैं जिनमें से उनसे जल्द ही रिफंड का अमाउंट आपके अकाउंट में क्रेडिट होने की बात कहा जाता है और उनके अकाउंट के वेरिफिकेशन करने के लिए कहा जाता है इसके अलावा मैसेज में एक लिंक भी दिया जाता है जिस पर उन्हें क्लिक करते ही उनके अकाउंट की सारी जरूरी डिटेल्स स्कामर्स तक पहुंच जाएगी इससे आपको काफी अधिक नुकसान पहुंच सकता है इस तरह के मैसेज से बिल्कुल सावधान रहें ।
सबसे पहले बात आयकर विभाग की तरफ से अकाउंट वेरीफिकेशन का कोई भी मैसेज नहीं दिया जाता है विभाग के तरफ से आपको सिर्फ रिफंड अमाउंट कितना आने वाला है और पैसे क्रेडिट होने के मैसेज आता हैं इसके अलावा विभाग के तरफ से किसी भी प्रकार की कोई भी अनजान लिंक पर क्लिक न करवाता है और ना ही कोई मैसेज वेरिफिकेशन के लिए भेजता है ।
कैसे बचे ऐसे स्कैमर से
- हमेशा आयकर विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट (incometaxindiaefiling.gov.in) पर जाकर ही अपने रिफंड की स्टेटस की जांच किया करें .
- पैन नंबर, आधार नंबर, बैंक डिटेल से दूसरी संवेदनशील जानकारी किसी भी व्यक्ति के साथ बिल्कुल भी साझा ना करें .
- आयकर विभाग के अकाउंट के लिए टू फैक्टर वेरिफिकेशन(2FV) को जरूर इनेबल करें .
- अगर आपके पास भी ऐसा कोई मैसेज आता है तो उसे स्कैन के बारे में तुरंत साइबर पुलिस को जरूर बताएं और
- इस तरह के स्कामर्स के बारे में गवर्नमेंट के ऑफिसियल वेबसाइट (incometaxindiaefiling.gov.in) पर ऑनलाइन माध्यम से शिकायत दर्ज करें या फिर 1930 नंबर पर कॉल करके अपनी शिकायत को दर्ज करें।
इसे भी पढ़े : Electricity KYC Scam: हमेशा के लिए बंद हो जाएंगे ऐसे फोन, सरकार ने कर लिया फैसला! क्या आपके साथ भी ऐसा हुआ?