India’s Got Latent Controversy: समय रैना के शो में रणवीर इलाहाबादिया के अश्लील सवाल पर बवाल सोशल मीडिया पर बढ़ता ही जा रहा है. अब मुंबई पुलिस ने रैना और इलाहाबादिया से कॉन्टेक्ट किया है और वो एपिसोड youtube से हटा दिया गया हैं.
India’s Got Latent Controversy: इंडियाज़ गॉट लेटेंट शो पर कंटेस्टेंट्स से अश्लील सवाल पूछने पर रणवीर इलाहाबादिया समेत शो के आयोजक बुरी तरह फंस गए हैं. मामले को लेकर सोशल मीडिया और कई जगहों पर काफी हंगामा मचा हुआ है. इलाहाबादिया, रैना और कई अन्य के खिलाफ पुलिस में शिकायतें भी दर्ज कराई गयी हैं. इस बीच मुंबई पुलिस भी मामले को लेकर काफी तेज एक्शन में आ गई हैं. पुलिस ने अब समय रैना, रणवीर इलाहाबादिया से संपर्क किया है.
रणवीर इलाहाबदिया की सवाल और अश्लील बातों पर बवाल, केस दर्ज
रणवीर इलाहाबदिया की इंडियाज़ गॉट लेटेंट शो में विवादित टिप्पणी पर काफी हंगामा मच रहा है. वहीं असम पुलिस ने रणवीर, समय रैना समेत कई लोगों पर केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने भी स्टूडियो पहुंच कर जांच भी किया है.
NHRC का एक्शन शुरू, कार्रवाई के निर्देश 528
India’s Got Latent Controversy में हुए विवाद को लेकर राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग (NHRC) ने भी मामले में संज्ञान में लेते हुए यूट्यूब को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिया हैं. बता दें कि NHRC ने ऱणवीर के खिलाफ कार्रवाई करने और यूट्यूब से एपिसोड को हटाने के लिए कहा था. वहीं यूट्यूब ने भी बढ़ते विवाद को देख विवादित कंएपिसोड को हटा दिया हैं.
Singer B Prak ने शो का किया विरोध
इस बीच मशहूर Singer B. Prak ने भी समय रैना के शो का विरोध करते हुए है. एक विडियो रिलीज़ किया हैं जिस में उन्होंने कहा समय के शो से इनवाइट आया था, लेकिन अब वे नहीं जायेंगे. ऐसी घटिया सोच से दूर रहना ही सही रहता है. और रणवीर के तरफ से भी पॉडकास्ट के लिए इनवाइट आया हुआ था लेकिन अब मैं बिलकुल नही जाऊंगा.
View this post on Instagram
इसे भी पढ़ें: रणवीर अल्लाहबादिया ने पेरेंट्स को लेकर किया वल्गर सवाल गुस्साए लोग.