Independence Day 2024: मंत्री अमित शाह ने एक पर पोस्ट कर कहा कि भारतीय हर घर तिरंगा अभियान से जुड़े। उन्होंने कहा कि यह अभियान एक राष्ट्रीय आंदोलन में बदल गया है। जो हर देशवासी में एकता की भावना जगा रहा है।
अमित शाह ने हर देशवासी से अपने घर पर तिरंगा फहराने और उसके साथ सेल्फी लेकर “हर घर तिरंगा ” वेबसाइट पर अपलोड करने अपील की।
अमित शाह ने कहा कि हमारा तिरंगा बलिदान, वफादारी और शांति का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यह अभियान स्वतन्त्रता सेनानियों को याद करने का एक तरीका है। अमित जाने कहा कि यह अभियान 2 सालों से जन आंदोलन बन गया है उसके पीछे की सोच प्रधानमंत्री मोदी जी की थी।
PM Shri @narendramodi Ji's #HarGharTiranga campaign has evolved into a national movement over the last two years, awakening the basic unity in every Indian across the length and breadth of the nation.
I appeal to all citizens to bolster this movement further and participate in…
— Amit Shah (@AmitShah) August 3, 2024
तिरंगा लेकर आए उसे फहराएं और उसके साथ अपनी तस्वीर खींचकर 9 से 15 अगस्त के बीच
https://harghartiranga.com पर अपलोड कर दें।
पीएम मोदी ने भी इस आंदोलन में ज्यादा से ज्यादा जुड़ने के लिए कहा। उन्होंने भाजपा के कार्य कर्ताओं और नेताओं से आग्रह किया कि वे सुनिश्चित करें कि छतों और दफ्तरों में तिरंगा लगाया जाए।
हर घर तिरंगा अभियान को लेकर देशवासियों में जिस प्रकार का जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है, वह राष्ट्र की एकता और अखंडता की अटूट भावना का प्रतीक है। यह भावना अमृतकाल में भारतवर्ष को एक नई ऊंचाई पर ले जाने वाली है। #HarGharTiranga https://t.co/57iMw5L6xd
— Narendra Modi (@narendramodi) August 11, 2022
बता दे इस अभियान को आजादी का अमृत महोत्सव के जश्न के तौर पर 2 साल पहले शुरू किया गया था। जो अब एक जन आंदोलन में तब्दील हो चुका है।
Also read this: MCD: कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी में डूबकर जो UPSC एस्पीरेंट्स चल बसे उनके नाम पर MCD खोलेगी 4 लाइब्रेरी…
Delhi Government Introduced New Law for Coaching Centre: नया कानून लाएगी दिल्ली सरकार।