IND vs ZIM: ऋतुराज गायकवाड़ के साथ नहीं,बल्कि जिम्बाब्वे में ये अनकैप्ड खिलाड़ी शुभमन गिल के साथ करने वालें हैं  ओपनिंग, कप्तान ने कंफर्म किया.

By
On:
Follow Us

IND vs ZIM: India vs Zimbabwe Indian Opener Player: T20 World Cup 2024 के खत्म होने के बाद भारत की टीम पहली द्विपक्षीय T20 सीरीज जिम्बाब्वे के खिलाफ देखने जा रही है. ये पांच मैचों की T20 सीरीज है. ये सीरीज आज यानी 6 जुलाई से शुरू होने जा रही. इस टीम में IPL 2024 के कई युवा खिलाड़ियों को भी चुना गया है.

जिसकी कमान शुभमन गिल कप्तान के रूप में संभालेंगे. सीरीज के पहले मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुभमन गिल ने अपनी प्लेइंग 11 को लेकर कुछ दिलचस्प बातों का भी खुलासे किए. इस सीरीज में नई ओपनिंग जोड़ी को भी देखने को मिलेगी. जिसमें ऋतुराज गायकवाड़ को ओपनिंग से दूर रख कर तीसरे नंबर बैटिंग कराई जाएगी.

शुभमन गिल ने बताया ओपनिंग जोड़ी का राज

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शुभमन गिल ने बताया कि इस जिम्बाब्वे सीरीज में उनके साथ पारी की शुरुआत करने वाले खिलाड़ी रुतुराज गायकवाड़ नहीं होंगे बल्कि उनके पंजाब के साथी खिलाड़ी अभिषेक शर्मा होने वाले हैं.  गिल ने कहा कि “अभिषेक शर्मा मेरे साथ ओपनिंग करेंगे और रुतुराज गायकवाड़ तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वालें हैं.”

बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के T20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद टीम इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाज की जगह खाली हो गई है. गिल और अभिषेक शायद इस सीरीज में इस गैप को भरने का दावा ठोकने की कोशिश करेंगे.

गिल ने यह भी कहा कि उनकी नई टीम पर सिर्फ जिम्बाब्वे के सामने अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव बना हुआ है. उन्होंने आगे कहा, “जब भी आप कोई मैच खेलते हैं तो उसमें दबाव जरुर होता है. किसी भी तरह के मैच हो या किसी भी तरह के परिस्थिति में खेलने में अगर कोई दबाव नहीं होगा तो फिर ऐसा मुझे नहीं लगता कि उस मैच को खेलने का कोई भी मतलब भी बनता है.”

भारत बनाम जिम्बाब्वे T20 सीरीज मैच शेड्यूल

इस सीरीज का पहला t20 मैच 6 जुलाई को खेला जाना है. इसके बाद दूसरा टी20 मैच 7 जुलाई, तीसरा टी20 मैच 10 जुलाई, चौथा 13 जुलाई और आखिरी t20 मैच 14 जुलाई को खेला जाने वाला हैं। सभी मैच भारतीय समय के अनुसार शाम 4:30 बजे खेले जाने वाला हैं. सभी मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब (Harare Sports Club) में खेले जाने वाले  हैं.

जिम्बाब्वे के सामने भारतीय टीम

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रियान पराग, शिवम दूबे, खलील अहमद, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान,मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर)*, साई सुदर्शन*, हर्षित राणा*

  • जिन पर  * लगा हैं उन खिलाड़ियों को सिर्फ पहले दो मैच के लिए चुना गया है

इसे भी पढ़ें: World’s New T20 All Rounder: हार्दिक पंड्या बने नंबर 1 टी20आई ऑलराउंडर

Shahnawaz Sharif

Shahnawaz Sharif, BH24 News की डिजिटल टीम के साथ बतौर रिपोर्टर जुड़े हुए हैं. BH24 News द्वारा दी गई सूचनाएँ केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं। हम किसी भी जानकारी की सटीकता, पूर्णता या समय पर होने की गारंटी नहीं देते। किसी भी निर्णय लेने से पहले कृपया स्वयं सत्यापन करें और आवश्यकतानुसार विशेषज्ञ सलाह लें। BH24 News के माध्यम से प्रदान की गई जानकारी के उपयोग से उत्पन्न होने वाली किसी भी प्रकार की हानि के लिए हम उत्तरदायी नहीं होंगे। Thank You...

For Feedback - contact@bh24news.com

Leave a Comment