Har Ghar Tiranga: मंत्री अमित शाह ने एक पर पोस्ट कर कहा कि भारतीय हर घर तिरंगा अभियान से जुड़े। उन्होंने कहा कि यह अभियान एक राष्ट्रीय आंदोलन में बदल गया है। जो हर देशवासी में एकता की भावना जगा रहा है।
अमित शाह ने हर देशवासी से अपने घर पर तिरंगा फहराने और उसके साथ सेल्फी लेकर “हर घर तिरंगा ” वेबसाइट पर अपलोड करने अपील की।
अमित शाह ने कहा कि हमारा तिरंगा बलिदान, वफादारी और शांति का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यह अभियान स्वतन्त्रता सेनानियों को याद करने का एक तरीका है। अमित जाने कहा कि यह अभियान 2 सालों से जन आंदोलन बन गया है उसके पीछे की सोच प्रधानमंत्री मोदी जी की थी।
Over the last two years, the #HarGharTiranga movement has transformed into a mass movement, with people across the nation hoisting the Tiranga at their homes and uploading their selfies. On PM Shri @narendramodi Ji's call, I am changing my profile picture and appealing to…
— Amit Shah (@AmitShah) August 9, 2024
तिरंगा लेकर आए उसे फहराएं और उसके साथ अपनी तस्वीर खींचकर 9 से 15 अगस्त के बीच
https://harghartiranga.com पर अपलोड कर दें।
पीएम मोदी ने भी इस आंदोलन में ज्यादा से ज्यादा जुड़ने के लिए कहा। उन्होंने भाजपा के कार्य कर्ताओं और नेताओं से आग्रह किया कि वे सुनिश्चित करें कि छतों और दफ्तरों में तिरंगा लगाया जाए।
As this year’s Independence Day approaches, let’s again make #HarGharTiranga a memorable mass movement. I am changing my profile picture and I urge you all to join me in celebrating our Tricolour by doing the same. And yes, do share your selfies on https://t.co/0CtV8SCePz
— Narendra Modi (@narendramodi) August 9, 2024
बता दे इस अभियान को आजादी का अमृत महोत्सव के जश्न के तौर पर 2 साल पहले शुरू किया गया था। जो अब एक जन आंदोलन में तब्दील हो चुका है.