USA News: अमेरिका से अवैध प्रवासियों को डिपोर्ट किये जाने की प्रकिया के चलते व्हाइट हाउस ने बुधवार (19 फरवरी) को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। और इस वीडियो के कैप्शन में “ASMR: अवैध विदेशी निर्वासन उड़ान” लिखा गया है, वीडियो में बेड़ियों में जकड़े अवैध प्रवासी प्लेन पर चढ़ते हुए दिखाई दें रहे हैं।
CNBC न्यूज के अनुसार यह उड़ान सिएटल से रवाना हुई, इस वीडियो में अमेरिकी अधिकारी इन प्रवासियों पर एक आतंकी या अपराधी की तरह बेड़ियां लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
इस वीडियो पर X के मालिक एलन मस्क ने भी रिएक्शन देते हुए लिखा, “HAHA WOW”, उन्होंने अवैध प्रवासियों को देश से निकालने का भी समर्थन किया है।
Photo source: X