Diljit Dosanjh New Song DON : दिलजीत दोसांझ ने अपना नया गाना डॉन रिलीज किया है जिसमें उनके अलावा एक और खास आवाज हमें सुनने को मिली है शाहरुख ने इस गाने में सिर्फ एक छोटा सा नरेशन दिया है गाने में दिलजीत ने कई बातें कही है. उन्होंने कहा है कि उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता कि दुनिया उनके बारे में क्या कहती है।
पंजाबी म्यूजिक में इस समय एक ही ऐसा सिंगर मौजूद है जो अपने नाम का डंका दुनिया के हर कोने में बजा रहा है शायद आपको सोचना नहीं पड़ा होगा कि उसका क्या नाम है हम बात कर रहे हैं दिलजीत दोसांझ की जो इस समय हर तरफ छाए हुए हैं बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में उनके गाने का क्रेज इस समय कई गुना ज्यादा है वह जिस शहर में जाते हैं वहां लोगों का प्यार बहुत उठाते हैं दिलजीत के कई गाने है जो लोगों को बेहद पसंद है लोग उनके गानों को सुनने के लिए उनकी कंसर्ट में भी जाया करते हैं।
दिलजीत ने अपना नया गाना डॉन रिलीज किया है जिसमें उनके अलावा एक और खास आवाज हमें सुनने को मिल रही है उनका गाना कई बातों को बिना किसी का नाम लिए बयान करता है उन्होंने अपने गाने में कई मुद्दों को टारगेट किया है जिसके कारण वह पिछले कुछ समय से सुर्खियां में चल रहे हैं।
Diljit Dosanjh New Song : दिलजीत का नया गाना डॉन।
हाल ही में दिलजीत ने अपने सोशल मीडिया पर अपने गाने वाले गाने डॉन का एक छोटा सा टीजर रिलीज किया था टीचर में हमें बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ( Shahrukh Khan ) की आवाज सुनने मिली थी ऐसा लगने लगा था कि शायद शाहरुख उनके गाने में डॉन बनकर आ सकते हैं अब गाना ऑफीशियली रिलीज हो चुका है तो क्या सच में शाहरुख खान इस गाने में डॉन बने हैं तो जवाब है नहीं शाहरुख ने दिलजीत के गाने में सिर्फ एक छोटा सा नरेशन दिया है जो दिलजीत के अब तक के 2 साल के सफर को बयां करता है।
दिलजीत इस पूरे गाने में अपने पिछले 2 साल के सफर को दिखाते हैं जहां उन्होंने कई बड़े काम और कीर्तिमान हासिल किए हैं उन्होंने हर देश के शहर में जाकर कंसर्ट करने से लेकर हर बड़े म्यूजिक आर्टिस्ट के साथ कुलैब्रेट किया दिलजीत ने हॉलीवुड सिंगर सिया के साथ भी गाना गया वह फेमस हॉलीवुड लेट नाइट शो थे टूना नाइट लेट नाइट शो स्टारिंग जिम्मी फॉल ओं मय बे पहुंचे थे दिलजीत ने अपने एक कंसर्ट में पूरी दुनिया को अपनी मां से भी मिलवाया था इस गाने के एक शॉट में हम रैपर बादशाह ( Badshah ) की भी झलक देख सकते हैं गाने में वह बस चंद लम्हों के लिए ही आए थे।
Diljit Dosanjh : गाने में दिलजीत ने किस पर साधा निशाना।
दिलजीत ने अपने गाने में इस बात का भी जिक्र किया कि उन्हें एक कोई फर्क नही पड़ता कि दुनिया उनके बारे में क्या कहती है उन्हें सिर्फ अपनी मां को जवाब देना है गाने में उन्होंने यह भी कहा है कि वह दुनिया के हर स्टेज पर परफॉर्म करना चाहते हैं गाने के बीच में शाहरुख खान एक लाइन भी बोलते हैं उन्होंने कहा कि दुनिया उनकी मां को नहीं जानती।
दिलजीत इन दिनों बड़ी मुश्किलों में फंसे हुए हैं उन्हें चंडीगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग से एक नई एडवाइजरी जारी कर दी गई है उन्होंने अपनी एडवाइजरी में उनसे अपील की है कि वह अपने कंसर्ट में कोई शराब से संबंधित गाना ना गए क्योंकि युवा पीढ़ी पर बुरा असर पड़ता है यह पहली बार नहीं हुआ है जब दिलजीत को उनके दिल यूं मिनाटी टूर के दौरान ऐसी एडवाइजरी मिली हो उन्हें इससे पहले हैदराबाद और इंदौर में भी उन्हें इसी तरह की एडवाइजरी मिली थी अब दिलजीत का यह गाना अपने चंडीगढ़ कंसर्ट से ठीक पहले आना इस बात का संकेत दे रहा है कि उन्हें मिल रही एडवाइजरी से कोई खास फर्क नहीं पड़ता।