Digital Agriculture Mission : हाल ही में केंद्र सरकार ने 2817 करोड़ के बजट के साथ डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन को मंजूरी दे दिया है इसके अलावा खाद्य एवं पोषण सुरक्षा के लिए करीब हम 4000 करोड़ रूपया के साथ किसानों के लिए मंजूरी दिया है, भारतीय सरकार द्वारा डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन को डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर के तर्ज पर तैयार किया जाना है।
DAM Scheme: केंद्र सरकार ने बीते सोमवार को किसानों के लिए कई बड़े उपहार का ऐलान किया है केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसके बारे में जानकारी दिया है उन्होंने कहा है कि डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन सरकार शुरू करने जा रही है इस पर 2817 करोड़ का रुपया खर्च होने वाले हैं इसके साथ ही किसानों की आय बढ़ाने और उनकी जिंदगी को आसान बनाने के लिए 6 और नई-नई योजनाओं की मंजूरी दी गई है वैष्णवी वैष्णवी के अनुसार डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर के तर्ज के बताओ और तैयार किया जाएगा इसके कुछ पायलट प्रोजेक्ट की सफलता के बाद ही इसे भारत के हर एक कोने में लागू किया जाएगा।
क्या है डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन? (What is Digital Agriculture Mission?)
डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन भारतीय सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है इसका उद्देश्य कृषि क्षेत्र में डिजिटल तकनीक का उपयोग करके किसानों को लिए उनकी उन्नति और आय बढ़ाने और कृषि उत्पादकता में सुधार करना है, इस मिशन के माध्यम से किसानों को कृषि से जुड़ी विभिन्न तरह के सेवाओं जैसे की मौसम की भविष्यवाणी, बीच की गुणवता, कीटनाशकों का प्रयोग और बाजार की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कराई जाएगी।
खाद्य और पोषण सुरक्षा योजना को मिली मंजूरी
कैबिनेट ने जिन दूसरी योजनाओं के बारे में मंजूरी दिया है उनमें से खाद्य और पोषण सुरक्षा से जुड़ी कई तरह की योजनाएं भी शामिल है जिसके लिए करीबन 4000 करोड़ रूपया का आवंटित किया गया है।
इस योजना का मकसद किसानों को 2047 तक जलवायु परिवर्तन के हिसाब से उनकी कृषि कार्य को तैयार करना है ताकि खाद्य और पोषण सुरक्षा सुनिश्चित किया जा सके।
🌾 Empowering Annadatas for ‘Viksit Bharat’!
Thank you PM @narendramodi Ji for approving 7 schemes to strengthen agriculture sector. pic.twitter.com/Y2Ty2fsxpZ
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) September 2, 2024
इसे भी पढ़े: National Agriculture Market (E-Nam): अब घर बैठे किसी को भी भेज पाएंगे अपनी उपज जाने क्या है E-Nam.