Delhi CM Oath Ceremony Live: शालीमार बाग से भाजपा विधायक रेखा गुप्ता दिल्ली की अगली और नई सीएम बनने के लिए तैयार हैं. रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह आज दोपहर 12:00 बजे से कार्यकर्म शुरू हैं.
Delhi CM Oath Ceremony Live : पीएम मोदी मंच पर पहुंचे
PM Modi रामलीला मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मंच पर पहुंच गए हैं. उन्होंने हाथ जोड़ कर जनता और भाजपा नेता-कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया हैं. गृह मंत्री अमित शाह और उप राज्यपाल Vinai Kumar Saxena उन्हें रिसीव करने आए थे.
Delhi CM Oath Taking: प्रवेश वर्मा और रेखा गुप्ता ने एक दूसरे को दी बधाई
दिल्ली की मनोनीत मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रामलीला मैदान में अलग-अलग राज्यों से आये सीएम और डिप्टी सीएम से मुलाकात की. रेखा गुप्ता और बीजेपी नेता प्रवेश साहिब सिंह रामलीला मैदान में एक दूसरे को बधाई देते हुए दिखे. प्रवेश साहिब सिंह भी आज उनकी मंत्रिपरिषद के सदस्य के रूप में शपथ लेंगे.
LIVE: Swearing-in ceremony of the new government in Delhi.#दिल्ली_में_भाजपा_सरकार https://t.co/8Wpk08eahH
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) February 20, 2025
इसे भी पढ़ें: संगम पानी में मिला बैक्टीरिया : NGT का सवाल क्या यूपी सरकार की यही रही रणनीति।