Chhaava Box Office Collection: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग किया है. इसी के साथ छावा फिल्म इस साल 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गयी है।
Chhaava Box Office Collection Day 1: विक्की कौशल की हिस्टोरिकल एपिक (Historical Epic) फिल्म ‘छावा’ साल 2025 की मच अवेटेड फिल्म बनी हुई थी. इस मूवी ने रिलीज से पहले ही काफी हाईप क्रिएट कर रखा था और इसका क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा था. इस फिल्म के लिए खूब एडवांस बुकिंग भी हुई थी. फाइनली 14 फरवरी को वैलेंटाइन के दिन ‘छावा’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दी और उम्मीद के अनुसार इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत किया हैं. चलिए तो जानते हैं ‘Chhaava’ ने रिलीज के पहले दिन कितना Chaava Box Office Collection किया?
Chhaava Box Office Collection
विक्की कौशल की ‘Chhaava’ ने सिनेमाघरों में रिलीज होते ही कमाल कर दिखाया है. इस फिल्म को न केवल क्रिटिक्स से शानदार रिव्यू मिला बल्कि इस फिल्म को पहले दिन सिनेमा में देखने वाली ऑडियंस ने भी सोशल मीडिया पर इसकी जमकर तारीफ कर रहे है. फिल्म में विक्की ने छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज (Chhatrapati Sambhaji Maharaj) के अपने किरदार जान फूंक दिया है और उनकी दमदार एक्टिंग को देख लोगों के रौंगटे खड़े हो जा रहे हैं।
Chhaava Box Office Collection 1st Day Records: इसी के साथ ‘Chhaava’ ने बॉकस् ऑफिस कलेक्शन में ओपनिंग दिन पर भी इतिहास बना दिया है. इस फिल्म ने साल 2025 में रिलीज हुई सभी फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ कर अपना एक अलग रिकॉर्ड बनाया है साथ ही साल की सबसे बड़ी ओपनर का रिकॉर्ड भी अपने नाम हासिल किया है. वहीं अब ‘छावा’ की रिलीज के पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं।
सैकनिल्क (Sacnilk) की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार ‘Chhaava’ ने रिलीज के पहले दिन 31 करोड़ की कमाई किया है।
हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं ऑफिशियल डाटा आने के बाद इनमें थोड़ा बदलाव को देखा जा सकता है।
‘Chhaava’ बनी 2025 की सबसे बड़ी ओपनर (Chhaava Box Office Collection)
‘Chhaava’ ने साल 2025 में रिलीज हुई साउथ से लेकर बॉलीवुड की सभी फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन को मात दे कर साल की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है. बता दें कि इस साल सिनेमाघरों में साउथ और बॉलीवुड की मिलाकर कुल 8 फिल्में रिलीज हुई थी।
Chhaava Budget
‘Chhaava’ शिवाजी सावंत के मराठी उपन्यास छावा का एडेप्टेशन (Adaptation) है. यह लक्ष्मण उटेकर (Laxman Utekar) द्वारा निर्देशित और मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले दिनेश विजान द्वारा निर्मित है. फिल्म में रश्मिका मंदाना, आशुतोष राणा और डायना पेंटी ने भी अहम रोल को निभाया है. इस फिल्म को 130 करोड़ रुपये के बजट में बनायीं गयी है. फिल्न ने जिस रफ्तार से पहले दिन कलेक्शन हुआ है उसे देखते हुए इसके वीकेंड तक कहा जा सकता है कि ये फिल्म अपना बजट वसूलने की उम्मीद लग रही है. देखने वाली बात होगी कि ‘Chhaava’ शनिवार और रविवार को कैसा परफॉर्म करती है ये देखना फ़िलहाल बाकि हैं?
Chhaava Trailer
इसे भी पढ़ें: क्या भारत को मिलेगा सस्ते इंटरनेट का तोहफा?