Bulldozer Action in Haryana : हरियाणा में शहरी विकास प्राधिकारी द्वारा फरीदाबाद में दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेसवे की समीप लिंक रोड के किनारे अतिक्रमण को हटाया जा रहा हैं| फरीदाबाद सेक्टर 17 के आसपास तक के सभी प्रकार के अतिक्रमण को हटाया जायेगा| 12 मार्च तक अतिक्रमण का सफाया करने का कार्य जरी रहेगा| जिले में एक्सप्रेसवे सेक्ट्गोर 37 से लेकर सेक्टर 62 तक अतिक्रमण को हटाने का कार्य किया जायेगा| यहाँ पर झुग्गी के अवला रेहड़ी लगा कर अतिक्रमण किये हुए हैं |
दुर्घटना का खतरा बना रहता हैं इस लिए हुआ Bulldozer Action in Haryana
सड़क के किनारे बनी दुकानों ने भी सर्विस रोड के उपर तक अतिक्रमण किये हुए हैं जिसके वजह से उस जगह पर कई बार जाम और दुर्घटना होने का खतरा बना रहा हैं Haryana Shehri Vikas Pradhikaran (HSVP) ने शुक्रवार को सभी तरह के अतिक्रमण को हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया हैं| रविवार को भी कई जगह तोड़फोड़ करके अतिक्रमण की कर्रवाई की गयी हैं|
दोबारा नही होगा अतिक्रमण
प्राधिकारी SDO सर्वे राजपाल ने बताया की यहाँ अतिक्रमण बढता जा रहा था और सड़क सुरक्षा समिति की मीटिंग में ये अतिक्रमण की बात कई बार उठाई गयी हैं लेकिन अभी तक इस्पे कोई कार्रवाई नही होती हैं जिसे सड़क दुर्घटना की समस्या बनी रहती है अधिकारीयों द्वारा बताया गया हैं की अब यहाँ दोबारा अतिक्रमण नही होगा | जो करेगा उसके खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई की जायेगा और उसे कड़ी से कड़ी सजा दिया जायेगा|
इसे भी पढ़ें: Haryana News: हरियाणा में लागू होंगे तीन नए कानून : जाने क्या है नए कानून.