Border 2 Release Date Announcement: भारत की सबसे बड़ी वॉर फिल्मों में से एक बॉर्डर 2 की रिलीज़ डेट की अनाउंसमेंट कर दी गयी हैं.

By
On:
Follow Us

Border 2 Release Date Announcement: वर्ष 1997 में आई एक फिल्म बॉर्डर ब्लॉकबस्टर फिल्म हुई थी, इस देशभक्ति से भरी हुई फिल्म में सनी देओल, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी सहित कई बड़े कलाकारों ने अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिल छू लिया था. वहीं अब इस फिल्म का मोस्ट अवेटेड सीक्वल मतलब बॉर्डर 2 रिलीज़ होने जा रहा है. ‘Border 2’ की अनाउंसमेंट के बाद से देशभक्ति फिल्मों के फैंस इस फिल्म की रिलीज डेट जानने के लिए काफी ज्यादा बेसब्र हो रहे हैं. फाइनली फिल्म के मेकर्स ने  ‘बॉर्डर 2’ की रिलीज डेट को भी अनाउंस कर दी है. आयए जानते हैं बॉर्डर 2 फिल्म सिनेमाघरों में कब तक देखने को मिल सकती हैं?

Border 2 Releasing Date?

‘Border 2’ की अनाउंसमेंट के बाद से सनी देओल और देशभक्ति फिल्मों के फैंस इसके सिनेमाघरों में रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. वहीं इस फिल्म में अहम रोल निभा रहे सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम के स्टोरी पर एक पोस्ट को शेयर करते हुए ‘बॉर्डर 2’ की रिलीज डेट को भी अनाउंस कर दी है. पोस्ट मे लिखा गया है, “  ‘Border 2’ सिनेमाघरों में 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी.” यानी ये फिल्म गणतंत्र दिवस (26 जनवरी ) के मौके पर सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी. वहीं फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट ने फैंस में काफी ज्यादा एक्साइटमेंट को अब पीक लेवल पर कर दी है.

‘Border 2’ में वरुण धवन की होगी एंट्री

बता दें कि हाल ही में  ‘बॉर्डर 2’ का टीजर यूतुब पर भी रिलीज किया गया था . टीजर की शुरुआत सोनू निगम के गाने “ए गुजरने वाली हवा बता”, “मेरा इतना काम करेगी क्या”… के बाद वरुण धवन की आवाज सुनाई जाती है. दुश्मन की हर एक गोली से जय हिंद बोलकर टकराता हूं, जब धरती मां बुलाती है सब छोड़कर आता हूं. हिंदुस्तान का फौजी हूं मैं.” इस टीजर के साथ सनी देओल ने अनाउंस किया था कि ‘Border 2’ मे वरुण धवन की एंट्री होने वालीहै. उन्होंने टीजर के साथ कैप्शन में लिखा, “Border 2 की एक बटालियन में फौजी वरुण धवन का वेलकम होने जा रहा  है.”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol)

‘Border 2’ का निर्देशक अनुराग सिंह हैं

‘Border 2’का निर्देशन अनुराग सिंह के द्वारा किया जा रहा है. वहीं इस फिल्म को जेपी दत्ता, भूषण कुमार और निधि दत्ता के द्वारा  प्रोड्य़ूस किया जा हैं.  कई मीडिया पोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म में सनी देओल तो लीड रोल में प्ले करेंगे ही वहीं आयुष्मान खुराना और दिलजीत दोसांझ जैसे फ़िल्मी सितारो को भी इस फिल्म में लिया गया है. कलाकारों की सूची में विनाली भटनागर और नितीश निर्मल का नाम भी शामिल होते हुए हमे दिख रहा है.

इसे भी देखें: Yuvraj Singh Biopic Movie: सचिन और धोनी के बाद अब क्रिकेटर युवराज सिंह पर बन रही बायोपिक, जानें कौनसा एक्टर संभालेगा ‘सिक्सर किंग’ का किरदार?

Shahnawaz Sharif

Shahnawaz Sharif, BH24 News की डिजिटल टीम के साथ बतौर रिपोर्टर जुड़े हुए हैं. BH24 News द्वारा दी गई सूचनाएँ केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं। हम किसी भी जानकारी की सटीकता, पूर्णता या समय पर होने की गारंटी नहीं देते। किसी भी निर्णय लेने से पहले कृपया स्वयं सत्यापन करें और आवश्यकतानुसार विशेषज्ञ सलाह लें। BH24 News के माध्यम से प्रदान की गई जानकारी के उपयोग से उत्पन्न होने वाली किसी भी प्रकार की हानि के लिए हम उत्तरदायी नहीं होंगे। Thank You...

For Feedback - contact@bh24news.com

Leave a Comment