EntertainmentNEWS

Black Warrant Review : तिहाड़ जेल के अनदेखी राज खोलती है ब्लैक वारंट: दमदार है सुनील गुप्ता की कहानी।

Black Warrant Review : नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई नई सीरीज ब्लैक वारंट: दमदार है सीरीज की कहानी।

Black Warrant Review : कैसा हो अगर आपको दिखाई जाए कि कैसे एक जेल के अंदर बंद हुए कैदी अपना जीवन जीते हैं एक जेल के जेलर और सिपाहियों को आखिर किन-किन मुसीबतो का सामना करना पड़ता है आप यह सब कुछ देख सकते हैं नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई नई सीरीज ब्लैक वारंट में कैसी है यह सीरीज हम आपको बताते हैं।

हम सभी ने अपने जीवन में फिल्मों में जेल देखा है जिसमें दिखाया जाता है कि कैदी को कैसे रखा जाता है और उसके साथ कैसा बर्ताव होता है खैर फिल्मों में जो दिखाया जाता है क्या असल जिंदगी मैं वैसा ही होता है इसका अंदाजा किसी को नहीं है बस जेल में बंद हुए कैदी और वहां मौजूद जेलर और सिपाही ही बता सकते हैं लेकिन कैसा हो अगर आपको दिखाई जाए कि कैसे एक जेल के अंदर बंद हुए कभी अपना जीवन जीते हैं एक जेल के जेलर और सिपाहियों को आखिर किन-किन मुसीबत का सामना करना पड़ता है तो आप यह सब कुछ देख सकते हैं और महसूस कर सकते हैं क्योंकि हाल ही में नेटफ्लिक्स पर एक नई सीरीज रिलीज हुई है जिसका नाम है ब्लैक वारंट।

क्या है ब्लैक वारंट की कहानी।

नेटफ्लिक्स की सीरीज ब्लैक वारंट दिल्ली के तिहाड़ जेल में पूर्व जेलर रह चुके सुनील गुप्ता की कहानी है जिन्होंने वहां अपनी शादी से ज्यादा जिंदगी बतौर जेलर गुजारी है सीरीज की शुरुआत से ही उनका तिहाड़ जेल में स्ट्रगल दिखाया जाता है जिसमें बिकनी किलर और चार्ल्स शोभराज उनकी मदद करता है लेकिन उनकी मुसीबतें कुछ हद तक डीएसपी राजेश तोमर बढ़ा देता है सुनील गुप्ता के दो और साथी भी है शिवराज सिंह मंगत और विपिन दहिया यह तीनों तिहाड़ जेल को संभालते हैं।

अंदर से झकझोर कर रख देगी सीरिज, शानदार है राइटिंग।

डायरेक्टर विक्रमादित्य मोटवानी और सत्यांशु सिंह ने ऑडियंस को एक ऐसी कहानी दिखाने का वादा किया है जिसे देखकर शायद हर कोई अंदर से हिल जाएगा इसमें दिखाए गए कई सारे सीन्स रियल लाइफ इन्वेंट से इंस्पायर्ड है ऐसे में उन्हें स्क्रीन पर प्रजेंट करना अपने आप में एक चैलेंज होता है जिसे दोनों ही फिल्ममेकर्स ने शानदार तरीके से पूरा किया है सीरीज में कई सारे ऐसे सीन्स है जो आपको जेल की अंदर की सच्चाई से रूबरू कराएंगे और आपके दिल में वहां की जिंदगी का एक खौफ पैदा करेंगे।

जहान कपूर की दमदार एक्टिंग।

इस सीरीज के बारे में एक बात बहुत ध्यान देने वाली है और वह है इसकी रिकॉर्डिंग कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश एक बार फिर अपना काम परफेक्ट तरीके से करते दिखाई दिए उन्होंने जिस भी एक्टर को रोल के लिए चुना है उन सभी ने अपने रोल को बखूबी निभाया है लीजेंडरी एक्टर शशि कपूर के पोते और सुपरस्टार रणबीर कपूर के कजिन जहान कपूर ने इस पूरी सीरीज में जबरदस्त एक्टिंग की है वह कहीं भी आपको ऐसा महसूस होने नहीं देते कि वह फीके पढ़ रहे हैं या ओवर एक्टिंग कर रहे हैं एक्टर राहुल भट्ट से जिस चीज की मांग डायरेक्टर ने की थी उन्होंने वह मांग पूरी की उन्होंने अपने किरदार को लाइमलाइट से भटकने नहीं दिया और अपनी स्क्रीन परजेंट्स को शानदार बनाए रखा।

क्या देखनी चाहिए ब्लैक वारंट सीरीज।

अगर आपको जेल के अंदर के जीवन को जानने की उत्सुकता है और क्राइम स्टोरी देखना पसंद करते हैं तो आपको यह सीरीज बहुत पसंद आएगी इसकी कहानी 1980 के दशक के समय की है जिसमें तिहाड़ जेल में क्या-क्या घटा उसके बारे में दिखाया गया सीरीज में रंगा और बिल्ला, मकबूल जैसे कैदियों की भी कहानी दिखाई गई है जिन्हें तिहाड़ जेल में फांसी लगाई गई थी।

कौन नहीं देख सकता ब्लैक वारंट सीरीज।

सीरीज में काफी मारकाट खून खराबा और गाली गलौज दिखाया गया है जिसके कारण इसे बच्चों के साथ देखना सही नहीं है इसमें कई सारे सीन्स ऐसे हैं जिसे कमजोर दिल वाले व्यक्ति नहीं देखेंगे तो बेहतर होगा अगर आप वेब सीरीज देखना पसंद नहीं करते हैं तो भी आप इसे देखना स्किप कर सकते हैं यह सीरीज पूरे परिवार के साथ बैठने जैसी नहीं है कुछ सीन्स आपको देखने में अजीब फुल हो सकते हैं सीरीज में कैदियों को फांसी लगाई जाती है जो आपके ऊपर मानसिक रूप से प्रभाव डाल सकता है।

इसे भी पढ़ें: Game Changer Review : शंकर की रंगीन ट्रिक्स से भरी रूटिंग कहानी: रामचरण की एक्टिंग ने डाली है फिल्म में जान।

Neyaz Ahmad

Neyaz Ahmad, BH24 News की डिजिटल टीम के साथ बतौर रिपोर्टर जुड़े हुए हैं. BH24 News द्वारा दी गई सूचनाएँ केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं। हम किसी भी जानकारी की सटीकता, पूर्णता या समय पर होने की गारंटी नहीं देते। किसी भी निर्णय लेने से पहले कृपया स्वयं सत्यापन करें और आवश्यकतानुसार विशेषज्ञ सलाह लें। BH24 News के माध्यम से प्रदान की गई जानकारी के उपयोग से उत्पन्न होने वाली किसी भी प्रकार की हानि के लिए हम उत्तरदायी नहीं होंगे। Thank You...

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *