Bihar Train Accident: Buxar-DDU पटना रेल खंड पर डाउन मगध एक्सप्रेस (Magadh Express Train) ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई. दो हिस्सों में ट्रेन के डिब्बे बंट गए. डुमरांव और रघुनाथ पूर स्टेशन के बीच टुड़ीगंज स्टेशन के पास ये घटना हुआ है. रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है. मिली सूचना के मुताबिक किसी तरह की जान माल की क्षति नहीं होने खबर है.
अपडेट अभी जारी हैं…
इसे भी पढ़े: Jabalpur Train Derailed: अब एमपी के जबलपुर में बेपटरी हुई ट्रेन, दो डिब्बे ट्रैक से उतरे