Bajirao Mastani 9 Year : बॉलीवुड के मास्टर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने अपने फिल्मी करियर में कई सारी यादगार और बेहतरीन फिल्में डायरेक्ट की है उनकी कई सारी फिल्मों में से एक फिल्म है बाजीराव मस्तानी जो की एक शानदार लव स्टोरी है आज फिल्म को 9 साल पूरे हो गए हैं इस मौके पर भंसाली प्रोडक्शन ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है।
बॉलीवुड के मास्टर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने अपने फ़िल्मी करियर में कई सारी यादगार और बेहतरीन फिल्में डायरेक्ट की है उनकी कलाकारी और परफेक्शन का क्रेज कई लोगों को उनका मुरीद बनता है डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की मेहनत हर कोई उनकी फिल्मों में दिखाए गए विजुअल से लगा सकते है वह अपने हर एक सीन में जान सी फूंक देते हैं उनकी कई सारी फिल्मों में से एक फिल्म है बाजीराव मस्तानी जो की एक शानदार लव स्टोरी है।
9 years of ‘Bajirao Mastani: बाजीराव मस्तानी के हुए 9 साल।
फिल्म की कहानी थी मराठा के राजा पेशवा बाजीराव की जो रानी काशीबाई से शादीशुदा होने के बावजूद मस्तानी के नाम की योद्धा राजकुमारी से प्यार कर बैठे हैं संजय लीला भंसाली की इस फिल्म को लोग अपनी दमदार कहानी खूबसूरत विजुअल्स यादगार डायलॉग आलीशान सेट शानदार एक्टिंग बेहतरीन गानों और डायरेक्टर की जबरदस्त डायरेक्शन के लिए जानते हैं आज इस फिल्म को रिलीज हुए पूरे 9 साल हो गए हैं लेकिन यह आज भी सबसे बेहतरीन ऐतिहासिक फिल्मों में गिनी जाती है।
आज फिल्म को 9 साल पूरे हो गए हैं इस मौके पर भंसाली प्रोडक्शन ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है उन्होंने लिखा है बाजीराव मस्तानी संजय लीला भंसाली द्वारा डायरेक्ट फिल्म है जिसमें रणबीर सिंह , दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में है 63 नेशनल फिल्म अवार्ड में इस फिल्म ने साथ अवार्ड जीते जिनमें बेस्ट डायरेक्टर बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस बेस्ट सिनेमैटोग्राफी और बेस्ट आर्ट डायरेक्शन शामिल है इस फिल्म को दर्शकों और आलोचको दोनों से एक जैसी सराहना मिली थी।
बाजीराव मस्तानी का एल्बम भी एक मास्टर पीस था जिसमें अलग स्टाइल के गाने थे गाने जैसे दीवानी मस्तानी ,आयत ,मल्हारी पिंगा और जगना, लोगों के बीच बहुत पसंद किए गए इसके अलावा फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की फिल्म ने 356 करोड़ से अधिक कमाई की और 2015 की चौथी सबसे कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई।
sanjay leela bhansali upcoming movies: संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्में।
संजय लीला भंसाली ने अपने पिछले कमों से कई लोगों की वाहवाई लूटी है उनकी फिल्म पद्मावत कई कारणों से सुर्खियों में रही थी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त चली थी इसके बाद फिल्म मेकर ने अपना डिजिटल देबू भी किया उन्होंने अपनी वेब सीरीज हीरामंडी बनाई जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया था उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स भी काफी मजेदार है।
संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म .लव एंड वार, को लेकर फैंस के बीच एक्साइटमेंट और बढ़ रहा है इस फिल्म में रणबीर कपूर आलिया भट्ट और विकी कौशल जैसे शानदार एक्टर्स का जबरदस्त सहयोग देखने को मिलने वाला है माना जा रहा है की फिल्म 20 मार्च 2026 को रिलीज होगी।
इसे भी पढ़ें: Girls will be girls Review: ऋचा चड्ढा-अली फजल की बनाई टीनेज रोमांस पर सबसे शानदार फिल्म ,छा गए कनि, प्रीति और केशव