Artificial Intelligence: AI नहीं है खतरा. जितनी नौकरियां खत्म करेगी उससे अधिक नए नौकरियां पैदा करेगी.

By
On:
Follow Us

Artificial Intelligence: आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) को लेकर इन दिनों पूरी दुनिया में शंका और डर का माहौल बना हुआ है. पूरी दुनिया में छंटनी और जॉब लेस का दौर चल रहा है. इसका ठीकरा AI के सिर पर ही फोड़ा जा रहा है. हालांकि अब ये कहा जा रहा है कि लोगों को AI से बहुत ज्यादा परेशान या चिंतित रहने की आवशकता नहीं है. यह टेक्नोलॉजी इंसानों के सहयोग के लिए ही लाई गई है. यह सच है कि इससे कई नौकरियां जाएंगी. मगर उससे कहीं अधिक संख्या में नई नौकरियां बना भी देगी.

 AI आसान नौकरियों को खत्म करके नए और बेहतर  नौकरिया को पैदा करेगी

डेलॉयट के AI एग्जीक्यूटिव “रोहित टंडन” ने कहा कि AI कुछ लोगों की जगह लेगी. मगर भविष्य में AI और इंसानों में सहयोग काफी हद तक बढ़ेगा. यह बात सही है कि ये इंसानों की जगह नहीं ले पाएगी. AI लोगों की मदद करेगी इसके दम पर हम नए तरह के रोजगार को भी पैदा कर पाएंगे. उन्होंने कहा कि AI नौकरियां नहीं छीनेगा बल्कि कुछ आसान नौकरियों को खत्म करके उसके जगह नए और अच्छे  जॉब्स की जमीन को तैयार करेगी. AI को चलाने के लिए भी मनुष्यों के लिए काफी जरूरत भी है. इससे अच्छे और बहुत अधिक रोजगार पैदा होगा .

कंप्यूटर को भी जॉब्स के लिए माना गया था खतरा

रोहित टंडन ने कहा कि जब IT, टेक्नोलॉजी और कंप्यूटर का उभार आया तब भी नौकरियां खत्म होने की आशंका को जताई गई थी. आप देख सकते हैं कि इनकी वजह से कितनी सारी नौकरियां पैदा हुईं. AI की कहानी भी कुछ ऐसी ही रहने वाली है. आज आप अपने मोबाइल फोन के जरिए क्या कुछ नहीं कर सकते हैं. एआई भी आपको ऐसे ही कमाल के काम करने की ताकत को देने वाली हैं. हमने ऑटोमेशन और कॉल सेंटर आदि के साथ पहले भी कुछ ऐसा किया हुआ है. हमने कुछ आसान चीजों को ऑटोमेटिक बनाया ताकि इंसान बड़ी समस्याओं का हल निकालने के लिए समय निकाल सकें.

AI से नौकरियों का स्वभाव में भी बदल जाएगा

उन्होंने कहा कि एआई से नौकरियों का स्वभाव काफी हद बदलेगा. फाइनेंस, HR, Banking और हॉस्पिटैलिटी जैसे सेक्टर में एआई का इस्तेमाल काफी मात्रा बढ़ रहा है. लोग अलग-अलग जगहों पर AI को इस्तेमाल कर रहे हैं. एआई और जेन एआई के लिए गाइडलाइन्स जरुर आने चाहिए. फिलहाल हम सभी AI के बारे में बहुत कुछ सीख रहे हैं. इसमें सरकार की बहुत अहम भूमिका चाहिए और AI को प्रोत्साहन करना चाहिए.

इसे भी पढ़ें: Mobile Side effects: अगर देर रात तक आप चलते है मोबाईल तो हो सकता हैं आपको बड़ी बीमारी.

Shahnawaz Sharif

Shahnawaz Sharif, BH24 News की डिजिटल टीम के साथ बतौर रिपोर्टर जुड़े हुए हैं. BH24 News द्वारा दी गई सूचनाएँ केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं। हम किसी भी जानकारी की सटीकता, पूर्णता या समय पर होने की गारंटी नहीं देते। किसी भी निर्णय लेने से पहले कृपया स्वयं सत्यापन करें और आवश्यकतानुसार विशेषज्ञ सलाह लें। BH24 News के माध्यम से प्रदान की गई जानकारी के उपयोग से उत्पन्न होने वाली किसी भी प्रकार की हानि के लिए हम उत्तरदायी नहीं होंगे। Thank You...

For Feedback - contact@bh24news.com

Leave a Comment