Ritika Huda Losses Quarter Final: भारतीय मूल की रितिका हुड्डा महिला रेसलिंग 76 किलो भार में किज़ि से हार गई हैं। स्कोर 1-1 ही रहा, जो बराबर है। लेकिन नियमों के मुताबिक जिसने आखिर में अंक लिए होते हैं उसे विजेता घोषित किया जाता है। जिसके चलते भारतीय खेल प्रेमी निराश हैं। हालांकि अभी भी रितिका के पास मौका है कि वह ब्रोंज मेडल जीत सकें।
ALSO READ THIS: CM Mamta Banerjee: महिला ट्रेनी डॉक्टर से जुड़े मामले में क्या रुख है ममता सरकार का… इस दिल दहला देने वाली घटना से जुड़े सभी अपडेट्स जानें यहां।