Gurgaon Breaking: गुड़गांव की सेक्टर 7 में रहने वाले एक शख्स ने अपनी 23 साल की बहू का गला घोट कर उसकी जान लेली। घटना मंगलवार की बताई जा रही है।
पुलिस कंट्रोल रूम ने जानकारी देते हुए कहा कि देवेंद्र(59) नाम के शख्स ने उन्हें फोन करके अपनी बहू की हत्या के बारे में बताया।
पुलिस ने ससुर और बेटे को पकड़ लिया है। जो अपने घर के पास एक छोटी फैक्ट्री चलाते हैं। छानबीन में सामने आया है की घटना को अंजाम उसे वक्त दिया गया जब महिला के बच्चे स्कूल में मौजूद थे। देवेंद्र ने बताया कि उसने अपनी बहू अमित देवी को पहले पिता और फिर उसका गला घोट कर उसकी हत्या कर डाली।
पुलिस ने बताया कि हम दोनों से पूछताछ कर रहे हैं कि इस घटना को अंजाम देने के पीछे क्या मकसद था?
फॉरेंसिक और फिंगरप्रिंट मौके पर पहुंच चुकी है। जहां से जरूरी सबूत चुरा लिए गए हैं साथ ही पुलिस ने डेड बॉडी को मोर्चरी के लिए भेज दिया है।
पुलिस ने जानकारी दी की केस तब दर्ज किया गया जब अमिता देवी के रिलेटिव्स शिकायत दर्ज करवाइ.
ALSO READ THIS: Kali River Collapsed Current Updates: काली रिवर ब्रिज सुबह 7 बजे ढहा… जिसके चलते गोवा कर्नाटक नेशनल हाईवे पर लगा भारी जाम!