Vinesh Phogat Olympics : सुपर-16 राउंड में वर्ल्ड नंबर वन पहलवान को हराने वाली विनेश फोगाट ने क्वार्टर फाइनल में मुकाबला जीत लिया है. विनेश अब महिलाओं की 50 KG स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी हैं. विनेश ने यूक्रेन की उकसाना को क्वार्टर फाइनल में 7-5 के स्कोर से जीत हासिल किया हैं. विनेश फोगाट का सेमीफाइनल भारतीय समय के अनुसार, आज रात ही 10:15 बजे खेला जाएगा.
Wrestler Vinesh Phogat has defeated the World No.1 Gold Medalist!
What a win for India! 🇮🇳 pic.twitter.com/feHSojdO6p
— Dhruv Rathee (@dhruv_rathee) August 6, 2024
इसे भी पढ़े: Neeraj Chopra Live: नीरज चोपड़ा आए और छाए, फाइनल में किया क्वालीफाई.