Entertainment
Trending

Google Chrome Users Alert: Google की गलती की गलती वजह से यूजर्स पर पड़ी भारी! 1.5 करोड़ लोगों के पासवर्ड है खतरे में, जानें डिटेल्स

गूगल क्रोम में एक बग की वजह से 1.5 करोड़ Windows Users के पासवर्ड गायब हो गए, जिसके बाद मेडिकल, एयरलाइंस और बैंक को भी काफी ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ रहा हैं.

Google Chrome Users Alert: पूरी दूनिया जहां अभी तक क्राउडस्ट्राइक डैमेज (Crowd Strike Damage) से उभर भी नहीं पाई था तो वहीं दूसरी ओर गूगल क्रोम में सिर्फ एक बग के कारण करोड़ों विंडोज को यूज करने वालों के लिए मुसीबत खड़ी हो गई हैं. एक रिपोर्ट में सामने आई है जिसमें बताया गया है कि गूगल क्रोम में एक बग के चलते करीबन 1.5 करोड़ विंडोज यूजर्स के पासवर्ड गायब सी हो गए. इस बग की वजह से मेडिकल फील्ड से लेकर एयरलाइंस और बैंक भी प्रभावित हुए हैं. यह बग Google Chrome के M127 वर्जन में आया था जो कि Windows के लिए है. हालांकि बग से मैक यूज  करने वाले प्रभावित नहीं हुए हैं.

फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार, गूगल क्रोम के Change In Product बिहैवियर के वजह से गूगल पासवर्ड मैनेजर प्रभावित हुआ है. गूगल पासवर्ड मैनेजर का इस्तेमाल यूजर्स पासवर्ड सेव करने और ऑटोफिल करने के लिए इस्तेमाल करते हैं.

1.5 करोड़ यूजर्स के पासवर्ड हैं खतरे में ?

ऐसे में एक बग के कारण लोग अपने सेव हुए पासवर्ड का भी यूज नहीं कर पाए और कुछ लोगों को तो अपने पासवर्ड ही नहीं दिख पा रहे थे. यह घटना 24-25 जुलाई का है. हालांकि गूगल की तरफ से इस समस्या को 18 घंटे में सुलझा लिया गया था. इस दिक्कत को फिक्स करने के बाद यूजर्स को ब्राउजर को री-स्टार्ट करने के लिए कहा गया हैं.

गूगल को बग के चलते मांगनी पड़ी हैं माफी!

कंपनी ने इस बग के चलते क्रोम यूजर्स से माफी भी मांगी और तुरंत नया अपडेट रिलीज किया गया. गूगल ने इसको लेकर कहा कि हम असुविधा के लिए माफी मांगते हैं.ऐसे में इस खामी के चलते ऑनलाइन पासवर्ड मैनेजर पर निर्भरता पर कई सवाल खड़े कर रही है. अधिकतर यूजर्स ऑनलाइन पासवर्ड और ऑटोफिल पर भरोसा जताते हैं, जिसकी वजह से वो पासवर्ड भी याद नहीं रख पाते हैं, और वो पूरी तरह से ऑटोफिल पर निर्भर होते हैं .

इसे भी पढ़ें: Google Safety Check Feature: Google का ये फीचर आपको Cyber Fraud से बचाने में करेगा मदद, जानें पूरी डिटेल्स.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Shahnawaz Sharif

Shahnawaz Sharif, BH24 News की डिजिटल टीम के साथ बतौर रिपोर्टर जुड़े हुए हैं. BH24 News द्वारा दी गई सूचनाएँ केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं। हम किसी भी जानकारी की सटीकता, पूर्णता या समय पर होने की गारंटी नहीं देते। किसी भी निर्णय लेने से पहले कृपया स्वयं सत्यापन करें और आवश्यकतानुसार विशेषज्ञ सलाह लें। BH24 News के माध्यम से प्रदान की गई जानकारी के उपयोग से उत्पन्न होने वाली किसी भी प्रकार की हानि के लिए हम उत्तरदायी नहीं होंगे। Thank You...

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *