End of 9 to 5 Work Culture by 2034: लिंक्डइन के co-founder रीड हॉफमैन जो अपनी ऑन पॉइंट प्प्रीडिक्शन को लेकर अक्सर खबरों में बने रहते है। इस बार रेड हॉफमैन ने 2034 की भविष्यवाणी अभी से ही कर दी है। जहां उन्होंने कहा है कि गिग इकोनामी बढ़ेगी। ओर 9 तो 5 वर्क कल्चर ख़त्म हो जाएगा। बता दें, इस वीडियो को एंटरप्रेन्योर नील टपरिया ने X पर शेयर किया है। इस वीडियो में लिंकडइन के फाउंडर रेड हॉफमैन की पुरानी भविष्यवाणियों को गिनवाया गया है। जो बिल्कुल सटीक निकली है।
क्या है गिग इकोनामी?
यह एक ऐसा इकोनामिक सिस्टम है, जहां पर लोग टेंपरेरी पोजीशंस, या फिर किसी कंपनी में साइड इनकम की तरह काम करते हैं। इस तरह के वर्किंग कल्चर में कंपनियां केवल कुछ समय के किसी टेंपरेरी काम को पूरा करने के लिए लोगों को हायर करती है। और काम हो जाने पर वो इंडिपेंडेंट वर्कर्स चले जाते हैं। ये किसी भी क्वांटिटी में हो सकते हैं।
लिंक्ड इन को फाउंडर रीड हाॅफमैन ने क्या कहा
रेड हॉफमैन कहते हैं कि – गिग इकोनॉमिकल कल्चर चैलेंज और अवसर दोनों ही लेकर आएंगे। लिंक्डइन को-फाउंडर रेड हॉफमैन के मुताबिक ” आप अपने करियर में केवल अलग-अलग कंपनियों में ही काम नहीं कर सकेंगे। बल्कि आप ऐसी अलग – अलग इंडस्ट्रीज में काम कर सकेंगे जो लगातार बदल रही हैं, और आगे बढ़ रही है। इस बदलाव के आने से आप देखेंगे कि आप इकोनामिक गिग्स का हिस्सा हैं। या फ़िर एक साथ कई गिग्स को संभालते हुए देखेंगे।”
लिंक्डइन co-founder रीड हॉफमैन आगे कहते हैं “इन बदलावों से काम की गुणवत्ता बढ़ेगी साथ ही नई ओप्पोर्युनिटीज के रास्ते खुलेंगे। लेकिन साथ में कई ऐसे चीजें भी आएंगी जिनका सामना स्टेबिलिटी यानी स्थिरता से होगा। जो बहुत से लोगों के लिए बहुत कीमती है।”
Hoffman's past predictions are spooky:
• Predicted social networks would change the world (LinkedIn sold for $26B)
• Saw the sharing economy coming (Early Airbnb investor)
• Called the AI revolution years before ChatGPTSo we should probably listen to his latest prediction: pic.twitter.com/7CzIyMuRiO
— Neal Taparia (@nealtaparia) July 24, 2024
जिसका मतलब है कि आने वाले समय में ट्रेडिशनल वर्किंग कल्चर खत्म होगा लेकिन फ्रीलांस और इंडिपेंडेंटली काम करने वाले लोगों की ज्यादा अर्निंग होगी। गिग इकोनॉमी जैसे वर्क कल्चर के बढ़ने से फ्लेक्सिबिलिटी जो च्वाइस ज्यादा बढ़ेगी। लेकिन इन बदलावों के साथ-साथ वो ट्रेडिशनल स्टेबिलिटी नहीं मिलेगी।
लिंक्डइन को फाउंडर की समय से काफी पहले ही टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में होने वाले बादलों की भविष्यवाणियां बिल्कुल सटीक बैठी है। उन्हें बिजनेस, टेक्नोलॉजी, न्यू ट्रेंड्स, और आगे भविष्य किसका होगा, इन सबकी परख का विशेषज्ञ माना जाता है। ऐसे में उनका कुछ भी कहना लोगों के लिए मायने रखता है। उनकी समय से काफी आगे जाकर की गई प्रीडिक्शंस अभी तक सही बैठी हैं। अब ये तो वक्त ही बताएगा कि गिग कल्चर, ट्रेडिशनल वर्क कल्चर को पूरी तरह से हटा देता है…
ऐसे ही और भी अपडेट्स जानने के लिए जुड़ें रहें BH24NEWS से
Also read this: Wipro to Hire 12k Fresher: FY25 में 10 से 12,000 फ्रेशर्स को हायर करेगी Wipro