Gurugram BPTP News:गुरुग्राम के सेक्टर 37 D स्थित BPTP पार्क सरीन सोसाइटी में कल शाम (बुधवार ) को स्विंमिंग पूल में नहाने गए एक 5 साल के बच्चे की डूब कर मौत हो गयी हैं, पूल पर तैनात लाइफ गार्ड के लापरवाही बरतने के कारण बच्चे को नही बचाया जा सका हैं, उनकी की इस लापरवाही के कारण डूबते हुए बच्चे पर ध्यान नही दिया और बच्चे की डूब कर मौत हो गयी.
जानकारी के मुताबिक, एक 5 वर्षीय बच्चा “मिवांशी सिंगला” स्विमिंग पूल में तैरने के लिए पूल में उतरा, लेकिन सोसाइटी बिल्डर प्रबंधन और रख-रखाव एजेंसी की तरफ से वहां पर मौजूद लाइफ गार्ड ने ध्यान नहीं दिया। जब बच्चे के डूब कर उसका शरीर उपर आया तब आस पास के बच्चे और लोगों को पता चला और आनन-फानन में बच्चे को पास के सिग्नेचर हॉस्पिटल में लेकर जाया गया जहां डॉक्टरों ने उस बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस सोसाइटी पहुंची
बच्चों के पिता “बिन्नी सिंगल” मारुति कंपनी में काम करते हैं। बिन्नी सिंगला अपनी पत्नी आशु के साथ BPTP के टावर-J में रहते हैं। दोनों के दो बच्चे “रुसदा सिंगला” और एक बेटा है, जिसकी मौत हुई है।
बच्चे की मौत के बाद लोगों की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन करने में जुटी गई है। पुलिस ने सोसाइटी में स्विमिंग पूल के ट्रेनर को हिरासत में लिया गया है।
पुलिस के पहुंचने के बाद वहां के स्थानीय निवासियों ने सोसाइटी के प्रबंधन और रख-रखाव एजेंसी के विरुद्ध कारवाई करने की मांग कि गई है।
सोसाइटी के लोगों की मांग?
सोसाइटी में रह रहे लोगों ने पुलिस से मांग किया है की जो भी लोफे गार्ड पूल पर तैनात थे ,बिल्डर प्रबंधन और रखरखाव एजेंसी के विरुद्ध करवाई करने की मांग किया गया हैं जिसके वजह से आगे से ऐसा कोई भी घटना दुबारा ना हो पाए. स्थानीय निवासियों में बिल्डर प्रबंधन और रखरखाव एजेंसी के विरुद्ध काफी गुस्सा और आक्रोश बना हुआ हैं।
कौन है इस का जिम्मेदार?
सोसाइटी के स्थानीय निवासियों का कहना हैं की बिल्डर प्रबंधन और रखरखाव एजेंसी के वापरवाही के कारण ऐसा घटना हुआ हैं पूल पर लाइफ गार्ड भी मौजूद थे लेकिन वो अपने मोबाइल चलाने और गप-सप करने में इतने बिजी हो गए थे की उनका पूल पर से ध्यान ही हट गया था जिस के वजह से 5 साल का डूबता हुआ बच्चा दिखाई नही दिया जिस के वजह से उस बच्चे की मौत हो गई, और स्थानीय निवासियों का ये भी कहना हैं बिल्डर प्रबंधन ऐसे लापवाह गार्ड को कैसे राख सकते हैं लोगों की मांग है की जो भी इस के पीछे जिम्मेदार हैं उन सब पर कड़ी से कड़ी कारवाई किया जाये।
इसे भी पढ़े : Kanwar Yatra 2024: गुरुग्राम में इस बार ऊंची हाइट वाले DJ नहीं बजा पाएंगे कांवड़िए, पुलिस ने जारी किया नोटिस.