Rainy Season Tips: बारिश का मौसम अपने साथ हरियाली और जबरदस्त मौसम लेकर आता है. यही नहीं वह अपने साथ कीड़े-मकोड़े को भी लेकर आता है. इस मौसम, में आपको तरह-तरह के कीड़े-मकोड़े दिखते हैं. इनमें कुछ कीड़े तो किसी तरह के नुकासन नहीं पहुंचाते हैं लेकिन कुछ कीड़े बहुत जहरीले भी होते हैं. अगर ये हमारी त्वचा पर चल जाएं, तो खुजली, जलन या सूजन जैसी शिकायक हो सकती है. ध्यान न दें तो ये बड़ी बीमारी भी बदल सकती है. अगर आप इन परेशानियों से बचना चाहते हैं, तो घर को कीड़े-मकोड़ों से दूर रखना चाहते हैं तो निचे दिये गए ये पांच उपाय को जरुर अजमाएं...
नीम का तेल (oil of Neem)
नीम का तेल कीड़ों-मकोड़े को भागने में काफी कारीगर मन जाता है. इस नीम का तेल घर के चारों ओर छिड़क दें. थोड़ा सा तेल लेकर पानी में मिलाए. फिर इस पानी को घर के बाहर और अंदर भी छिड़क दें. नीम की गंध से कीड़े-मकोड़े दूर भागेंगे. यह सस्ता और आसान तरीका बन सकता है. इससे आप का घर साफ रहेगा और कीड़े-मकोड़े भी नहीं आएंगे.
काली फिल्म
दरवाजे और खिड़कियों पर काली फिल्म को चिपकाओ. यह एक पतली शीट जैसी होती है. इससे रात में घर की रोशनी बाहर नहीं जाती हैं. कीड़े रोशनी देखकर घर के अन्दर आते हैं. पर फिल्म लगाने से उन्हें रोशनी नहीं दिखेगी. इससे कीड़े घर में नहीं गुस पाएंगे. यह आसान तरीका कीड़ों से बचने का हो सकता है.
मिर्च का इस्तेमाल करें
काली मिर्च कीड़ों-मकोड़े को दूर भगाती है. एक बोतल पानी लें उसमें थोड़ी काली मिर्च लो और पानी में मिलाओ. इस पानी को घर के कोनों-कोनों में छिड़को. कीड़ों को मिर्च की तेज गंध पसंद नहीं आती हैं. वे इस गंध से दूर भागते हैं. यह सस्ता और आसान तरीका है घर को कीड़ों से बचाने का.
नींबू और बेकिंग सोडा इस्तेमाल
पानी में नींबू का रस और बेकिंग सोडा अच्छी तरह मिलाएं इसे एक बोतल में भर लें. फिर घर के कोनों में छिड़कें जहां कीड़े आ सकते हैं. रसोई, बाथरूम और सोने के कमरे में ज्यादा छिड़क दे. यह सस्ता और आसान तरीका बन सकता है. इससे कीड़े भाग जाते हैं और इसे सप्ताह में एक बार अवश्या कर लें.
कीटनाशक का इस्तेमाल
कीड़ों को दूर रखने के लिए बाज़ार से कीटनाशक का स्प्रे का इस्तेमाल करें. बाजार में कई प्रकार के कीटनाशक उपलब्ध होते हैं, जिनका उपयोग आप कीड़े-मकोड़े को भागने में कर सकते हैं. बोतल पर लिखे निर्देश को जरूर पढ़ें. दस्ताने और मास्क पहनकर ही घर के कोनों, दरारों और छिद्रों पर स्प्रे करें. रसोई, बाथरूम और बेडरूम पर ध्यान जरुर दें. इससे बच्चों और पालतू जानवरों से दूरी जरुर बना कर रखे.
इसे भी पढ़ें: Body Care: क्या आप भी ये गलतियां करते हैं अपनी नाज़ुक त्वचा के साथ? अगर हां तो अभी संभल जाएं…