Bollywood News: सुपरस्टार अजय देवगन की मच अवेटेड फिल्म सिंघम अगेन अब 15 अगस्त को रिलीज नहीं होगी. इसका रिलीज टल गया है. इसको लेकर अजय देवगन ने बताया है कि, “हमें यकीन नहीं है कि यह फिल्म 15 अगस्त तक तैयार हो जाएगी. इसलिए,और हम लोग जल्दबाजी नहीं करना चाहते. बहुत बार जल्दी-जल्दी में काम काफी खराब भी हो जाता है, इसलिए हम इस के लिए समय लेंगे और फिल्म पूरी बढिए तरीके से करेंगे.”
आलिया भट्ट ने शेयर किया ‘Jigra’ का नई पोस्टर
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस “आलिया भट्ट” ने अपनी नई फिल्म ‘जिगरा (Jigra)’ का ऐलान कर दिया हैं. आलिया की नई फिल्म ‘जिगरा 11 अक्टूबर 2024 को रिलीज होनी वाली हैं. गुरुवार, 13 जून को एक्ट्रेस ने इसका पोस्टर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.
View this post on Instagram
जान्हवी कपूर ने किया देवरा का ऐलान
बॉलीवुड एक्ट्रेस “जान्हवी कपूर” ने गुरुवार, 13 जून को अपने इंस्टाग्राम हैंडल से अपनी फिल्म ‘देवरा’ का पोस्ट शेयर किया है. इसमें साउथ के सुपर स्टार जूनियर एनटीआर(Junior NTR) नजर आ रहे हैं. जूनियर एनटीआर और जान्हवी की यह फिल्म 27 सितंबर 2024 को रिलीज होनी वाली हैं.
View this post on Instagram
JNU की नई रिलीज डेट का हुआ ऐलान
सिंघम अगेन की रिलीज टलने के अलावा जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी (JNU) फिल्म की नई रिलीज डेट भी सामने आ गयी है. फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया X पर जानकारी शेयर करते हुए लिखा है कि, ”सिद्धार्थ बोडके, रवि किशन, उर्वशी रौतेला, पीयूष मिश्रा, विजय राज और रश्मि देसाई की फिल्म ‘JNU’ की रिलीज की नई तारीख का ऐलान. #JNU: #जहांगीरनेशनलयूनिवर्सिटी को #CBFC ने मंजूरी दे दी है… नई रिलीज डेट 21 June 2024.”
SIDDHARTH BODKE – URVASHI RAUTELA – RAVI KISHAN – PIYUSH MISHRA – VIJAY RAAZ – RASHMI DESAI: ‘JNU’ CENSORED – NEW RELEASE DATE ANNOUNCED… PVR INOX PICTURES TO RELEASE… #JNU: #JahangirNationalUniversityhas been cleared by #CBFC… New release date: In *cinemas* 21 June 2024.… pic.twitter.com/KALzPi7Ym9
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 13, 2024
12 जुलाई को रिलीज़ होगी ‘गोधरा’
रणवीर शौरी, मनोज जोशी और हितु कनोडिया की फिल्म ‘गोधरा’ की रिलीज डेट भी का ऐलान कर दिया गया है. यह फिल्म सिनेमाघरों में 12 July को रिलीज होगी. तरण आदर्श द्वारा कहा गया है कि “बीजे पुरोहित” द्वारा प्रोड्यूस्ड और “एमके शिवाक्ष” द्वारा निर्देशन की गई इस फिल्म के टीजर में बॉलीवुड एक्टर “शरद केलकर” ने अपनी आवाज दिये हुए है.
RANVIR SHOREY – MANOJ JOSHI – HITU KANODIA: ‘GODHRA’ CENSORED – 12 JULY RELEASE… SHARAD KELKAR DOES VOICEOVER FOR TEASER… #AccidentOrConspiracyGodhra has been cleared by #CBFC… Starring #RanvirShorey, #ManojJoshi and #HituKanodia, the film will release in *cinemas* on 12 July… pic.twitter.com/BAy7lYrAXy
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 13, 2024
‘महाराज’ की वजह से Netflix का बायकॉट
बॉलीवुड एक्टर “आमिर खान” के बेटे जुनैद खान फिल्म ‘Maharaj’ से फिल्मी दुनिया में कदम रख रहे हैं. नेटफ्लिक्स पर यह फिल्म 14 June को रिलीज के लिए तैयार बना हुआ है. लेकिन इससे पहले हिंदूवादी संगठनों ने इसकी रिलीज रोकने की मांग किया गया है. उनका कहना है कि फिल्म में साधुओं को निगेटिव रोल(Negative Role) में दिखाया है. इसे लेकर यूजर्स ने Netflix का Boycott करना शुरू कर दिया है.
View this post on Instagram