RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आईपीएल 2024 में अपने आखिरी लीग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को हराकर खूब जश्न मनाया था. जश्न के बीच विराट कोहली का ज़बरदस्त एग्रेशन भी देखने को मिला था।
Ambati Rayudu on RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का आईपीएल की पहली ट्रॉफी जीतने का सपना एक बार फिर से सपना ही रह गया. IPL 2024 के एलिमिनेटर मैच में RCB को राजस्थान रॉयल्स ने 4 विकेट से हरा दी. इस हार के बाद RCB की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई. इसी बीच चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व बल्लेबाज़ अंबाती रायडू का बयान सामने आया हैं, जिसने चारों तरफ खुब खलबली मचा दी।
अंबाती रायडू ने अपने बयान में किसी खिलाड़ी का नाम तो नहीं लिया हैं लेकिन उन्होंने RCB पर निशाना साधते हुए कहा कि सिर्फ एग्रेशन और सेलिब्रेशन से ट्रॉफी नहीं जीती जाती हैं. बता दें कि RCB ने अपने आखिरी लीग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया था. चेन्नई सुपर किंग्स को हराने के बाद विराट कोहली और RCB के बाकी खिलाड़ियों ने जमकर सेलिब्रेशन किया था. सेलिब्रेशन में विराट कोहली काफी एग्रेसिव रूप में नज़र आए थे।
अब RCB की हार के बीच CSK के पूर्व बल्लेबाज अंबाती राडयू ने कहा, “आईपीएल ट्रॉफी सेलिब्रेशन और एग्रेशन से नहीं जीती जाती हैं. सिर्फ CSK को हराकर आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती जाती. आईपीएल ट्रॉफी जीतने के लिए आपको प्लेऑफ में अच्छा खेलना भी होता है.
वहीं अगर विराट कोहली की बात करें तो वह सीज़न में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बने हुए हैं. कोहली के सिर पर ऑरेंज कैप सजा हुआ है. उन्होंने 15 मैचों की 15 पारियों में 61.75 की एवरेज और 154.70 के स्ट्राइक रेट से 741 रन बनाए हैं. विराट ने 62 चौके और 38 छक्के लगाए. RR के खिलाफ एलिमिनेट मैच के ज़रिए कोहली ने आईपीएल ‘आठ हज़ार’ रन भी पूरे किए थे. कोहली आईपीएल में 8 हज़ार रनों का आंकड़ा पार करने वाले पहले बल्लेबाज़ बने हैं।
एलिमिनेटर में 4 विकेट से RCB को हार सामना करना पड़ा
गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में RCB ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 172 रन बनाये. RCB टीम के लिए रजत पाटीदार हाई स्कोरर रहे, जिन्होंने 22 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 34 रन बनाए. टीम के कोई भी बल्लेबाज़ ने बड़ी पारी नहीं खेल सके.
फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स(RR) की टीम ने 19 ओवर में अपनी जीत हासिल कर ली. राजस्थान ने 6 विकेट पर यह जीत हासिल की थी।