Champions Trophy 2025 में भारत ने सेमीफाइनल में जीत के बाद फाइनल के लिए रवाना हो गया। ऑस्ट्रेलिया को हराकर बाहर का रास्ता दिखाया। लेकिन इस हार से ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा पाकिस्तान को नुकसान हुआ है। हो भी क्यों ना पाकिस्तान को करोड़ों रूपये का नुकसान हुआ है।
दरअसरल, Champions Trophy 2025 में भारत की जीत होते ही फाइनल फाइनल मैच होने की जगह(Venue) बदल गया। पहले फाइनल मुकाबला पाकिस्तान के लाहौर में तय किया गया था। लेकिन भारत के फाइनल में पहुचने पर यह मुकाबला अब दुबई में कराया जायेगा। BCCI ने सुरक्षा कारणों को लेकर टीम इंडिया को पहले ही पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया है। वहीं पाकिस्तान की टीम A ग्रुप चरण में ही एक भी मुकाबला नहीं जीता पाई है और टूर्नामेंट से पहले बाहर हो चुका है।
Champions Trophy 2025 Final
फाइनल मुकाबला अब दुबई में होगा। ICC ने Champions Trophy 2025 के लिए करीब 586 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दिया है। हर एक मैच के लिए करीब 39 करोड़ रुपये का बजट बनाया गया था। ऐसे में पाकिस्तान में 4 मैच पहले ही नहीं खेले गए हैं। ऐसे में देखा जाये तो 156 करोड़ रुपये का नुकसान पाकिस्तना को पहले ही हो चुका है।
अब भारत के फाइनल पहुंचे ही मैच अब दुबई में कराया जायेगा। ऐसे में पाकिस्तान को 39 करोड़ रुपये का और नुकसान उठाना पड़ेगा। फाइनल मैच के लिए PCB (Pakistan Cricket Board) को उम्मीद थी कि मैचों के लिए स्टेडियमों में फैंस का खूब जनसैलाब उमड़ेगा। लेकिन अब ऐसा कुछ होगा नहीं हो सकता क्यूंकि इंडिया टीम के फाइनल में पहुचते ही फाइनल मैच का लोकेशन पाकिस्तान से दुबई हो गया हैं और अब Champions Trophy 2025 का फाइनल मैच दुबई में 9 मार्च को होगा।
इसे भी पढ़ें: Mohammad Shami: शमी ने स्टीव स्मिथ और कूपर कोनोली को किया आउट